स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का सतत् आयोजन किया जा रहा है। - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 27, 2023

स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का सतत् आयोजन किया जा रहा है।




( नैनपुर जन पद पंचायत के स्वच्छ भारत अभियान के ब्लांक समन्वयक रोहित धुर्वे  के द्वारा लगातार करवाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन)


रेवांचल टाईम्स - मण्डला। इन दिनों जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश सरकार  के निर्देशानुसार जन पद पंचायत नैनपुर की सभी 74 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही पखवाड़ा हैं के अंतर्गत 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 गांधी जयंती तक" स्वच्छता ही सेवा"अभियान अंतर्गत गांव- गांव स्वच्छता हेतु संघन गतिविधियों का आयोजन स्थानीय स्वच्छता हितग्राहियों, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों,मोबोलाजर एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कचरा मुक्त ग्राम पंचायत की थीम पर ग्रामीणों अंचलों में कूड़े,कचरे को सुरक्षित निस्तारण द्वारा स्वच्छता और इस अभियान को प्रोत्साहित करने जन भागीदारी, समुदाय की सहभागिता से स्वैच्छिक श्रमदान को प्रमुखता दिया जा रहा है। इस अभियान अवधि में सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, पर्यटन स्थल,नदी नाले, तालाब, गांव की नालियों, स्कूल परिसर, पंचायत परिसर,देवी मंदिर,, सार्वजनिक मंच, खेल परिसर,बजार हाट,स्मारक और अन्य ऐसे स्थानों को चिन्हित कर साफ सफाई को प्राथमिकता देते हुए यहां पर वातावरण निर्माण के लिए स्व सहायता समूहों की दीदियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा नियमित रैली निकाल कर अधिक से अधिक लोगों को जोड कर जन सहभागिता से जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत नैनपुर मैं पदस्थ विकास खण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान रोहित धुर्वे ने मीडिया को बताया कि हमारे द्वारा पूरे सप्ताह इन दिनों ग्राम पंचायतों में जन सहभागिता से अधिक से अधिक लोगों को जोड कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का सतत् आयोजन कर यहा पर पूरे दिन ग्रामीणों को अपने गांव को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान गतिविधियों, इंडियन स्वच्छता लींग,सफाई मित्र सुरक्षा शिविर,दृश्य स्वच्छता, जन जागरूकता अभियान, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता यात्रा की जानकारी जैसे और भी अन्य गतिविधियों का आयोजन लगातार यहां पर किया जा रहा है।गत दिनों ग्राम पंचायत डिठौरी,रैवाडा, पाला सुन्दर,इन्द्री पंचायतों मैं स्वच्छता ही सेवा है जैसे अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment