कांग्रेस का महाकाल लोक में जांच में आंच का खेल! - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, May 31, 2023

कांग्रेस का महाकाल लोक में जांच में आंच का खेल!




रेवांचल टाईम्स - उज्जैन में महाकाल लोक की हवा में मूर्तियां क्या गिर गई कांग्रेस के लिए कोलाहल हो गया । वही जांच समितियां बना कर महाकाल लोक का मुआयना करने निकल पड़ी पर होना जाना कुछ नहीं है, सत्ता में काबिज होने के बाद सारे भ्रष्टाचार के मुद्दे भूलभुलैया साबित होगे।पिछली बार कांग्रेस ने सिंहस्थ 2016 में हुए करीब 25 सौ करोड़़ के घोटालों की भी ऐसी ही जांच समिति बनी थी, जिसने पुरे भ्रष्टाचार का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट सौंपी थी पर हुआ क्या उस जांच रिपोर्ट का आजतक पता नहीं चला, उसी जांच में भी जो जनप्रतिनिधि आज महाकाल लोक की जांच करने आए थे, वही जनप्रतिनिधियों ने सिंहस्थ घोटाले की जांच करने आए थे, पर चुनाव में सरकार बनानी थी बन गई सत्ता में काबिज हो गए, कुछ जांचकर्ताओं मंत्री बन गए, और पुरा भ्रष्टाचार को भूलभूलैया हो गया। ऐसे ही महाकाल लोक की भी जांच में आंच का खेल खेलते रहेंगे....

No comments:

Post a Comment