उल्लेखनीय योगदान के लिये एम.पी. जेनको इंजी. मनीष कटारे सम्मानित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, May 27, 2023

उल्लेखनीय योगदान के लिये एम.पी. जेनको इंजी. मनीष कटारे सम्मानित


रेवांचल टाईम्स - जबलपुर। इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स लोकल सेंटर जबलपुर द्वारा एम.पी. पावर जनरेशन कंपनी में पदस्थ ओर देश के प्रमुख इलेक्ट्रानिक इंजीनियरो में से एक इंजीनियर मनीष कटारे को गत दिवस एक समारोह में सम्मानित किया गया। इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियर मनीष कटारे को यह सम्मान वर्ल्ड टेली कम्यूनिकेशन एण्ड इंफारमेशन सोसायटी डे पर उनके बिरसिंहपुर संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना में किये गये बहुमूल्य योगदान के लिये दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इंजीनियर मनीष कटारे बिरसिंहपुर पावर हाउस में लगातार तीस वर्ष रहे, जहां उन्होने बदलती तकनीक के साथ सामंजस्य बैठा कर अनके नवाचार किये तथा उनके द्वारा बताये विभिन्न बिंदुओं को पावर कंट्रोल इंजीनियरिंग क्षेत्र की अनेक कंपनियों ने अपनी डिजाइन में शामिल किया जो आज की एडवांस्ट टेक्नॉलाजी में सफलतापूर्वक उपयोग हो रही है।

         इस अवसर पर डॉक्टर मनीष शुक्ला प्रिंसिपल जनरल मैनेजर भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर , इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर जबलपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजी. प्रकाश चंद्र दुबे, सचिव इंजी. संजय मेहता, इंजी. राकेश राठौर, इंजी. सुरेन्द्र सिंह पवार, इंजी. नरेश मेहता , इंजी दीक्षा मेहता इंजीनियर तरुण आनंद ,इंजीनियर रमण मेहता,  ब्रिगेडियर विपिन त्रिवेदी, कर्नल अनुराग वालिया, इंजी एमके रघुवंशी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment