नारायणगंज की राशि ने मंडला जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, May 27, 2023

नारायणगंज की राशि ने मंडला जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल नारायणगंज की छात्रा कुमारी राशि अग्रवाल पिता राकेश प्रकाश चंद्र अग्रवाल माता श्रीमती रेखा अग्रवाल ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में मंडला जिले की प्रवीण सूची में 500 में से 484 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ग्राम नारायणगंज का नाम रोशन किया राशि अग्रवाल ने बताया की उसके इस सफलता के पीछे उनके गुरु जन और माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान है उसकी इच्छा डॉक्टर बनने की है और इस हेतु सुपर हंड्रेड योजना अंतर्गत परीक्षा देकर इंदौर में आगे की शिक्षा अर्जन करना चाहती है  हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं|

No comments:

Post a Comment