शनिदेव को खुश करने के लिए कर लें ये 7 उपाय, बरसेगा बेहिसाब पैसा; सफलता चूमेगी कदम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 27, 2023

शनिदेव को खुश करने के लिए कर लें ये 7 उपाय, बरसेगा बेहिसाब पैसा; सफलता चूमेगी कदम

  




हिंदू धर्म में शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना की जाती है. शनिवार का दिन सूर्य पुत्र शनि देव को समर्पित है. इस दिन जो व्यक्ति श्रद्धा भाव से शनिदेव की पूजा करता है उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. जिस व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा हो जाए ऐसा व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की, धन-दौलत और सफलता हासिल करता है.


वहीं, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़े साती, दशा, महादशा है तो शनिवार के दिन किए कुछ उपायों से उसे इन दोषों से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानते हैं शनिवार के दिन किन उपायों को करके सभी परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है.

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन करें ये 7 उपाय

- शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन शनिदेव की विशेष कृपा पाने के लिए शनिदेव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे कुंडली से साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम होता है. इस दिन शनि मंदिर जाकर शनि चालीसा का पाठ करना भी शुभ फलदायी होता है.

- शास्त्रों के अनुसार शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन काला तिल, छाता, उड़द दाल, सरसों का तेल आदि दान करना चाहिए. कहते हैं कि इससे जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है.

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन शनिदेव की प्रसन्न करने के लिए शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. पूजा में धूप, दीप, फूल और तेल जरूर चढ़ाएं. इससे शनिदेव जल्द प्रसन्न होंगे और शनिदोष कम होगा.

- बता दें कि शनिवार के दिन शनि के बीज मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. कहते हैं कि इससे शनि दोष को कम किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment