बैंक शाखाओं में मंगलवार से शुरू हो गई दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 23, 2023

बैंक शाखाओं में मंगलवार से शुरू हो गई दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया



नई दिल्ली । बैंक शाखाओं में  दो हजार के नोट (Rs. 2000 Notes) बदलने की प्रक्रिया (Process of Changing) मंगलवार से (From Tuesday) शुरू हो गई (Has Started) । इसके लिए बैंकों ने सारी व्यवस्था कर ली है। बैंक शाखाओं में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है । किसी प्रकार की परेशानी लोगों को न हो इसके लिए ट्रायल के तौर पर बैंक शाखाओं में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। इसके साथ ही एटीएम में अब दो हजार के नोट जमा तो हो सकेंगे, लेकिन मशीन से नहीं निकलेंगे। मशीनों को उसी हिसाब से रीकन्फिगर कर दिया गया है।

आज पहले दिन 2000 के नोट बदलने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग बैंकों के बाहर नहीं दिखाई दिए। फुटकर संख्या में लोग बैंकों में आ रहे हैं और अपने नोट बदल रहे हैं। ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों को 4 महीने के आसपास का समय मिला है। वह काफी ज्यादा लंबा समय माना जा रहा है और पिछले कई दिनों से 2000 के नोटों का चलन भी बाजार में लगभग बंद सा हो गया था। इसीलिए लोगों के पास 2000 के नोट होने की संभावना काफी कम है।



नोट बदलवाने की अंतिम तिथि तक लेन-देन का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता रहेगा। सरकार ने इसके लिए लगभग चार माह से अधिक का वक्त दिया है। ऐसे में लोगों के पास पर्याप्त समय है। जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नोटबंदी जैसा माहौल देखने को नहीं मिलेगा। लोग बिना किसी परेशानी के नोट बदलवा सकेंगे।
कितने नोट बदले जा रहे हैं, इन सभी का ब्यौरा रखा जाएगा। रोजाना डाटा तैयार करने के लिए सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है। जब भी आरबीआई डाटा मांगे उसे तुरंत उपलब्ध कराना होगा। यह लोकेशन के हिसाब से भी डाटा कलेक्ट करने की योजना के तहत है। रिजर्व बैंक ने फॉर्म का एक फॉर्मेट भी जारी किया है। उसमें बैंक का नाम, तारीख, नोट एक्सचेंज का अमाउंट और कुल अमाउंट भरा जाएगा। यह फॉर्म बैंक के ही कर्मचारी भरेंगे और इसमें बैंक कर्मचारी का हस्ताक्षर भी होगा।

No comments:

Post a Comment