रैली निकाल कर मिशन लाइफ के लिए जागरूक किया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 23, 2023

रैली निकाल कर मिशन लाइफ के लिए जागरूक किया



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला मंडला जिले के जनपद पंचायत नैनपुर अंतर्गत मंगलवार को  ग्राम पंचायत केरेगांव में वन सुरक्षा समिति की तरफ से मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसमे सभी ग्रामीणों को रैली और चौपाल का आयोजन कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। लाइफ मिशन का आशय लोगों को अपने दैनिक जीवन में उन साधारण परिवर्तनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है जो जलवायु परिवर्तन में योगदान कर सकते हैं। वन रक्षक सुधांशु तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करने, पर्यावरण के जीवन शैली जैसे ऊर्जा की बचत ,अपशिष्ट प्रबंधन ,शून्य अपशिष्ट ,स्वस्थ जीवन शैली,पानी का बचत ,सही खान पान आदि में लोगों को जागरूक किया गया। वही वन समिति अध्यक्ष अभय साहू ने कहा की प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करने, भूमिगत जल को बचाने, जरूरत से ज्यादा बिजली का अपव्यय पर रोक लगाने, पेड़ पौधों की सुरक्षा, जंगली जानवरों की सुरक्षा जरूरी है।

इस मौके पर वन समिति अध्यक्ष अभय साहू, गौझी बीट के वनरक्षक सुदांशु तिवारी, केरेगांव बीट के क्षेत्ररक्षक शिव कुमार मरावी एवं समस्थ सुरक्षा श्रमिक एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment