दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला मंडला जिले के जनपद पंचायत नैनपुर अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत केरेगांव में वन सुरक्षा समिति की तरफ से मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसमे सभी ग्रामीणों को रैली और चौपाल का आयोजन कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। लाइफ मिशन का आशय लोगों को अपने दैनिक जीवन में उन साधारण परिवर्तनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है जो जलवायु परिवर्तन में योगदान कर सकते हैं। वन रक्षक सुधांशु तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करने, पर्यावरण के जीवन शैली जैसे ऊर्जा की बचत ,अपशिष्ट प्रबंधन ,शून्य अपशिष्ट ,स्वस्थ जीवन शैली,पानी का बचत ,सही खान पान आदि में लोगों को जागरूक किया गया। वही वन समिति अध्यक्ष अभय साहू ने कहा की प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करने, भूमिगत जल को बचाने, जरूरत से ज्यादा बिजली का अपव्यय पर रोक लगाने, पेड़ पौधों की सुरक्षा, जंगली जानवरों की सुरक्षा जरूरी है।
इस मौके पर वन समिति अध्यक्ष अभय साहू, गौझी बीट के वनरक्षक सुदांशु तिवारी, केरेगांव बीट के क्षेत्ररक्षक शिव कुमार मरावी एवं समस्थ सुरक्षा श्रमिक एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment