मण्डला 23 मई 2023
जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ.
सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए उनके समुचित निराकरण के लिए
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित
किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिष्चित
करें। जनसुनवाई में 136 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसीईओ एसएस मरावी एवं एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके सहित संबंधित
उपस्थित थे।
आज संपन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम बगली चाबी निवासी राजेश
तथा घनश्याम यादव ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास की किस्त
प्रदाय नहीं की जा रही है। डॉ. सिडाना ने सीईओ जिला पंचायत को संबंधित सरपंच, सचिव को नोटिस जारी करने तथा प्रकरण की जांच कर आवश्यक
कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोकुलधाम कॉलोनी महाराजपुर के निवासियों ने पेयजल
समस्या से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी
को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अंडिया उर्फ छिवलाटोला निवासी जीवनलाल
नंदा ने 5 साल का खसरा की नकल उपलब्ध कराने आवेदन प्रस्तुत किया जिस
पर कलेक्टर ने तहसीलदार घुघरी को नियमानुसार नकल प्रदाय करने के निर्देश दिए।
बरवानी घुघरी निवासियों ने द्वारा नलजल कनेक्शन प्रदाय किए जाने की मांग की, कलेक्टर डॉ. सिडाना ने ईईपीएचई को आवश्यक कार्यवाही करने के
निर्देश दिए। जनसुनवाई में पेयजल समस्या, बिजली बिल में सुधार, प्रधानमंत्री आवास, नामांतरण आदि से संबंधित
आवेदन प्रस्तुत किए गए।
निर्मला को मिली व्हीलचेयर
जनसुनवाई में खोड़ाखुदरा की दिव्यांग आवेदक निर्मला बाई
व्हीलचेयर की मांग को लेकर पहुंची। कलेक्टर के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग
के माध्यम से दिव्यांग निर्मला को जनसुनवाई में व्हीलचेयर प्रदान की गई। निर्मला
बाई ने अपनी समस्या के त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय
विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
पंजीयन काउंटर बढ़ाने के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने पंजीयन
काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए
पंजीयन काउंटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि जनसुनवाई की
प्रक्रिया को और बेहतर बनाने का प्रयास करें। आवेदकों के लिए योजना भवन के बरामदे
में भी कुर्सियों की व्यवस्था करें। उन्होंने जनसुनवाई की व्यवस्था तथा आवेदकों की
सहायता के लिए कर्मचारियों की नामजद ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment