तत्काल व्हीलचेयर पाकर निर्मला ने जिला प्रशासन के प्रति किया आभार व्यक्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 23, 2023

तत्काल व्हीलचेयर पाकर निर्मला ने जिला प्रशासन के प्रति किया आभार व्यक्त

 


 

मंडला 23 मई 2023

            जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होता है। जनसुनवाई में आवेदक अपनी समस्या के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराते हैं। दिव्यांगों के लिए जनसुनवाई महत्वपूर्ण बन गई है। दिव्यांग आवेदक अपनी समस्या एवं कृत्रिम उपकरणों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराते हैं। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संवेदनशीलता के साथ में निराकरण किया जाता है। ऐसा ही एक मामला 23 मई 2023 को आयोजित हुई जनसुनवाई में आया। ग्राम खोड़ाखुदरा निवासी दिव्यांग निर्मला बाई ने व्हीलचेयर के लिए आवेदन किया।

            सामाजिक न्याय विभाग के पीयूष पांडे बताते हैं कि निर्मला बाई के व्हीलचेयर के लिए मिले आवेदन पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर आवेदक को तत्काल व्हीलचेयर प्रदान की गई। निर्मला कहती है कि मैंने मंगलवार के दिन जनसुनवाई में आवेदन देकर व्हीलचेयर मांगी और मुझे उसी दिन व्हीलचेयर मिल भी गई, मैं बहुत खुश हूँ। व्हीलचेयर से मेरी समस्याओं में बहुत राहत होगी और अब मैं अपने जरूरी काम बड़ी आसानी से कर पाउंगी।

No comments:

Post a Comment