पटवारी ने किया शासकीय कार्य बाधा, पटवारियों ने कलेक्टर पर लगाए अभद्रता के आरोप सहित अलग-अलग शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रखा अपना पक्ष... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, May 29, 2023

पटवारी ने किया शासकीय कार्य बाधा, पटवारियों ने कलेक्टर पर लगाए अभद्रता के आरोप सहित अलग-अलग शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रखा अपना पक्ष...





मण्डला - मंडला 28 मई 2023 को 'पटवारियों ने कलेक्टर पर लगाए अभद्रता के आरोप सहित अलग-अलग शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि यह खबर पूर्णतः असत्य एवं निराधार है। उन्होनें बताया कि शुक्रवार के दिन डाइट मंडला में 2018 से लंबित वनाधिकार पट्टों के निराकरण के लिए वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सचिव एवं पटवारी के लिए प्रशिक्षण रखा गया था। इस दिन पटवारियों का राज्य स्तरीय सामूहिक अवकाश पर होने के बावजूद कुछ पटवारी जनहित को ध्यान में रखते हु इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शामिल हुए। पटवारी गीतू बैरागी द्वारा प्रशिक्षण में शामिल हुए अन्य पटवारियों को गेट पर खड़े होकर प्रशिक्षण में शामिल होने से रोका गया। कलेक्टर ने बताया कि पटवारी बैरागी द्वारा किया गया यह कृत्य शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की श्रेणी में आता है जो कि दांडिक अपराध भी है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि उक्त संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए पटवारी बैरागी को कलेक्टर कार्यालय में बुलाकर समझाईश दी गई किन्तु उन्हां ेने स्पष्टीकरण का जवाब देने के स्थान पर स्वयं को बचाने के लिए निराधार एवं असत्य कहानी बनाई। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले पटवारियों को भी गुमराह करते हुए झूठी एवं निराधार बातें कही। कलेक्टर डॉ. सिडाना ने बताया कि इस घटनाक्रम के दौरान कलेक्टर कार्यालय में एडीएम मीना मसराम एवं एसएलआर भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment