अक्सर हम में से कई लोग सुबह सुबह खाली पेट अंकुरित अनाज और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं. वहीं कुछ लोग खाली पेट सिर्फ फ्रूट्स का ही सेवन करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही चीजों के बारे में जिन्हें गलती से भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए. क्योंकि उनका सेवन करना हमारे सेहत के लिए हानिकारक होता है.
खाली पेट खट्टे फल खाना पहुंचा सकता है नुकसान
विटामिन सी के लिए खट्टे फल एक अच्छा स्रोत होते हैं. जिसमें संतरा, मौसंबी, नींबू, कीवी जैसे फल शामिल होते हैं. लेकिन खाली पेट इन्हें लेने से बचना चाहिए. ये फल आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं. क्योंकि खट्टे फल यानी साइट्रस फ्रूट्स ऐसिडिक होते हैं. जिन्हें खाली पेट लेने से हार्टबर्न और गैस्ट्रिक समस्याएं हो सकती हैं.
खाली पेट न खाएं केला
वहीं अक्सर लोग सुबह सुबह केला खा लेते हैं. केले में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं. वैसे यह एक अच्छा आहार माना जाता है. क्योंकि केला मैग्नीशियम और पोटैशियम से भरपूर होता है. लेकिन केले को खाली पेट बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. क्योंकि केले में मौजूद पोष्टिक तत्व पेट में बेचैनी, उल्टी जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं.
खाली पेट अमरूद खाना भी नहीं होता सही
इसके अलावा खाली पेट अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए. खाली पेट अमरूद खाने से भी पेट में गैस बनती है और पेट फूलने लगता है. वहीं सर्दियों में अगर खाली पेट इसका सेवन कर लिया तो पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती है. सुबह सुबह कई लोग खाली पेट सलाद का भी उपयोग करते हैं. लेकिन सलाद में टमाटर खाने से बचना चाहिए.
क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में अम्लीयता होती है. इस वजह से इसका ज्यादा इस्तेमाल एसिडिटी का कारण हो सकता है और इससे सीने में जलन की शिकायत रहने लगती है. इसके साथ ही टमाटर के बहुत ज्यादा सेवन से पेट दर्द और गैस की समस्या हो जाती है.
No comments:
Post a Comment