सांसद केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का आज अजनियां अल्प प्रवास पर रहे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, May 29, 2023

सांसद केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का आज अजनियां अल्प प्रवास पर रहे



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां भाजपा कार्यालय अंजनिया में अल्प प्रवास रहे माननीय सांसद केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते का अल्प प्रवास भाजपा कार्यालय अंजनिया में हुआ।जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात राजा राम दुबे जी के घर एवं योगेश सोनी जी के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया  ईश्वर से प्रार्थना की इनके पूरे परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें ऐसी प्रार्थना भगवान से कहीं केंद्रीय मंत्री जी के द्वारा जिसमें  बीजेपी मंडल अध्यक्ष नीरज पटेल महेंद्र पटेल प्रतीक झा नितिन पटेल पूरन पटेल संतोष पटेल आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment