दैनिक रेवांचल टाइम्स - मण्डला, राजीव कालोनी सन्याल स्कूल के पास से हुई 8 लाख की लूट ,मामला कोतवाली में।
रोहित मरावी पीड़ित द्वारा बैंक से 8 लाख रुपए निकाल कर अपने घर सन्याल स्कूल के बाजू में पहुचे ,जैसे ही कार से उतर कर अपने घर मे प्रवेश कर रहे थे तभी विपरीत तरफ से मोटर सायकिल सवार तेज गती से आए और हाथ से बेग छुड़ा कर भाग गए ।वैसे बेग पीड़ित ने जम कर पकड़ा हुआ था जिसके हैंडल ही पीड़ित रोहित मरावी के हाथ से छोड़ा ले गए और बेग लेकर बाइकर अत्यंत तेज गती से भाग निकले। जांच में जुटी मंडला पुलिस
No comments:
Post a Comment