उपयंत्री अजय बघेल की अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने पर, रोजगार सहायक संघ ने की हटाने मांग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, May 31, 2023

उपयंत्री अजय बघेल की अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने पर, रोजगार सहायक संघ ने की हटाने मांग


उपयंत्री को पांच दिन में नहीं हटाया गया तो समस्त रोजगार सहायक  सामूहिक अवकाश में जाने को होंगे बाध्य - रोजगार संघ


रेवांचल टाईम्स - मण्डला जनपद पंचायत मण्डला के बड़ी खैरी  सेक्टर के उपयंत्री अजय बघेल द्वारा कार्यो में पैसों की मांग की जाती अगर पैसा नहीं दिया गया तो उनके द्वारा कार्यों का मूल्याकन नहीं किया जाता है एवं माप पुस्तिका नहीं लिखी जाती है। हितग्राही मूलक कार्यों में 5 प्रतिशत राशि की मांग की जाती है। उसके द्वारा बोला जाता है कि मुझे बिछिया या मवई जनपद में हितग्राही मूलक कार्यों में 10 प्रतिशत की राशि दी जाती थी, इसलिए में बिना पैसों के कोई भी कार्य नहीं करूंगा एवं हर बार मुर्गा की माँग की जाती और कहा जाता है कि आप लोगों के खिलाफ जनपद से कार्यवाही कराऊंगा, इनके द्वारा कार्यालय एवं सचिव, सहायक सहायक सचिव की गोपनीयता राजनीति व्यक्तियों के समक्ष भंग की जाती है। तथा सभी प्रकार की गोपनीय जानकारी पत्रकारों एवं  राजनीतिक व्यक्ति को दी जाती है। जिसके चलते  ग्राम पंचायत में विवाद का माहोल उत्पन्न हो रहा है। उनसे किसी भी समस्या का समाधान के लिए बोलने पर अभ्रद्रता एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है।

              वही ब्लॉक रोजगार संघ ने सीईओ जनपद पंचायत मण्डला को अपना ज्ञापन देते हुए मांग की है की उपयंत्री अजय को पांच दिवस के अन्दर मण्डला जनपद पंचायत से नहीं हटाया गया तो जनपद पंचायत के समस्त रोजगार सहायकों को सामूहिक अवकाश पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment