मवई क्षेत्र दौरा: कलेक्टर ने वनाधिकार सर्वे के कार्यों का लिया विस्तृत जायजा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, May 31, 2023

मवई क्षेत्र दौरा: कलेक्टर ने वनाधिकार सर्वे के कार्यों का लिया विस्तृत जायजा

 





लाड़ली बहना, स्कूल भवनों, तेंदूपत्ता संग्रहण की देखी प्रगति

 

मण्डला 31 मई 2023

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मवई तथा बिछिया विकासखंड के लोहटा, मोतीनाला, पनारीखेड़ा, नरहरगंज एवं खुदराही आदि ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने वनधन विकास केन्द्र, वनभूमि में पट्टा वितरण के लिए किए जा रहे सर्वे प्रक्रिया, जल-जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य, लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत किए जा रहे डीबीटी लिंकेज, शाला भवनों के मरम्मत कार्य तथा तेंदुपत्ता संग्रहण आदि का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणजनों से शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। भ्रमण के दौरान क्षेत्र के वन मंडलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग करें

 

            कलेक्टर ने वनधन विकास केन्द्र बिछिया के निरीक्षण के दौरान कोदो-कुटकी संग्रहण, प्रोसेसिंग, पैकिंग प्रक्रिया तथा मार्केटिंग के संबंध में जानकारी ली। डॉ. सिडाना ने कहा कि उत्पादन में बाजार की मांग को ध्यान रखें। उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग करें। इस संबंध में उन्होंने ग्रामीण आजीविका परियोजना से समन्वय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शहद तथा महुआ संग्रहण के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वनधन विकास केन्द्र में कार्यरत श्रमिकों से मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र के परिसर में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।

 

वनभूमि में किए जा रहे सर्वे प्रक्रिया का जायजा

 

            भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिडाना ने वनग्राम लोहटा, पनारीखेड़ा, नरहरगंज तथा खुदराही आदि ग्रामों में वनभूमि पट्टे के लिए किए जा रहे सर्वे कार्य का विस्तार से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए उन्हें वनभूमि पट्टा से मिलने वाले लाभों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी कि पट्टे का किसी अन्य प्रायोजन में उपयोग न करें।

 

स्व-सहायता समूह से कराएं नलजल योजना का संचालन

 

            पनारीखेड़ा में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जल-जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। इंटेकवेल तथा उपभोक्ताओं को दिए गए कनेक्शन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक कनेक्शन पर अनिवार्य रूप से टोंटी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम की नलजल योजना को स्व-सहायता समूह के माध्यम से संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंच तथा ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे जलकर की राशि वसूल कराएं तथा विद्युत देयकों का समय पर भुगतान करें।

 

डीबीटी कार्य के लिए रणनीति बनाएं

 

            भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सेंट्रल बैंक मोतीनाला में लाड़ली बहना योजना के तहत किए जा रहे डीबीटी कार्य का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि डीबीटी कार्य के लिए महिलाओं की संख्या के आधार पर रणनीति बनाकर कार्य पूर्ण कराएं। इसी प्रकार बैंक में उपस्थित स्टॉफ को ध्यान में रखकर मोबीलाईजेशन प्लॉन तैयार करें।

 

15 जून के पहले पूर्ण कराएं शाला भवनों की मरम्मत

 

            कलेक्टर डॉ. सिडाना ने भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला खुदराही का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए शाला भवन में किए जा रहे मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूल भवनों में मरम्मत, रंगाई-पुताई तथा पेंटिंग का कार्य 15 जून से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शिक्षक स्वयं पहल करते हुए स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण तैयार करें। उन्होंने स्कूलों की शौचालयों को क्रियाशील बनाते हुए उनकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित शिक्षकों को मोटीवेट करते हुए कहा कि जो भी शिक्षक बेहतर कार्य करेंगे वे शाला प्रवेश उत्सव के दौरान कलेक्टर की ओर से उत्सव में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विशेष अवसरों पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने बिछिया के सिझौरा में एकलव्य छात्रावास तथा एकलव्य स्कूल के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया।

 

तेंदूपत्ता संग्राहकों से की चर्चा

 

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मवई क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अलग-अलग ग्रामों में तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य में लगे श्रमिकों से मुलाकात की। उन्होंने ग्राम लोहटा, पनारीखेड़ा, नरहरगंज तथा खुदराही में तेंदूपत्ता संग्राहकों से चर्चा करते हुए उनके कार्य एवं भुगतान के संबंध में जानकारी ली।  

No comments:

Post a Comment