स्व. संताधार चौरसिया जी की ग्यारहवीं पुन्य तिथि मे आयोजित संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ ,भजन मण्डल देवदरा द्वारा शानदार 1017 वें सुंदर काण्ड पाठ की हुई सुन्दर प्रस्तुति - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 23, 2023

स्व. संताधार चौरसिया जी की ग्यारहवीं पुन्य तिथि मे आयोजित संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ ,भजन मण्डल देवदरा द्वारा शानदार 1017 वें सुंदर काण्ड पाठ की हुई सुन्दर प्रस्तुति




रेवांचल टाईम्स - मण्डला प्रफुल्ल और प्रवीण चौरसिया के पिता श्री स्वर्गीय संताधार चौरसिया की ग्यारहवीं पुन्य तिथि मे आज उनके निज निवास सुभाष वार्ड मे सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भंडारे का अयोजन किया गया।

     संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ भजन मण्डल देवदरा मण्डला द्वारा किया गया, जिसमे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के  अंत मे दुष्यंत कुशवाहा द्वारा बांसुरी द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कार्यक्रम मे भक्तिमय कर दिया। भजन मण्डल ने बताया की हमारे भजन मण्डल द्वारा अभी तक 1017 सुन्दर काण्ड के पाठ किया जा चुके हैं।

        भजन मण्डल मे से अवनीश महूले, भोला शंकर ठाकुर, कान्हां (जूनियर ढोलक मास्टर)ठाकुर, दुर्गेश पटेल, भूपेंद्र, गणेश पटेल, ढोलक- शेखर शर्मा, अर्गन- संतेन्द्र, पैड़- गुलसन, साउंड सिस्टम-अत्तू चौरसिया का रहा।

          कार्यक्रम का समापन मे भजन एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment