प्राचार्य पुत्र की करतूत, युवती को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, युवती की शिकायत में हुआ मामला दर्ज... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 23, 2023

प्राचार्य पुत्र की करतूत, युवती को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, युवती की शिकायत में हुआ मामला दर्ज...


.दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिला में ये आम बात हो चुकी है कि भोलीभाली युवतियों के साथ शादी के नाम लेकर रंगरलियां मना ये सब रहीशजादो का काम है जो कमजोर वर्ग की युवतियों को अपने पेसो की चमक दिखा कर उनकी आबरू से खेलना और जब मन भरजाये तो फिर अपना गिरगिट वाला रंग बदलना ये आम बात हो चुकी है।

            वही जानकारी के अनुसार आज थाना बम्हनी की पुलिस चौकी अंजनियां में एक युवक पर बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर उनकी आबरू से खेलकर बदनाम करने तथा जान से मारने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। वही चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि 23 मई मंगलवार को एक युवती ने पुलिस चौकी आकर साकेत झारिया पिता अशोक झारिया निवासी वार्ड नंबर 20 ग्राम अंजनियां के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई कि साकेत झारिया को विगत 4 वर्षों से जानती है। और साकेत झरिया द्वारा उसे बहला फुसलाकर विवाह करने की बात कहकर कई बार शारीरक संबद्ध बनाकर बलात्कार करता रहा। और जब उसने शादी करने की बात कही तब साकेत मुकर गया और कहने लगा कि आज तक तेरे और मेरे बीच मे जो भी हुआ है इसकी बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देगा। जानकारी के अनुसार आरोपी साकेत बिछिया सीएम राइज स्कूल में पदस्थ प्राचार्य अशोक झारिया का पुत्र है।पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत पर धारा 376, 506 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी साकेत झारिया पिता अशोक झारिया की तलाश तेज कर दी गई है। चौकी प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी के संभावित ठिकाने अंजनियां, मंडला तथा बिछिया में दबिश दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment