विश्व टीकाकरण सप्ताह द्वितीय चरण का शुभारंभ आज से - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 23, 2023

विश्व टीकाकरण सप्ताह द्वितीय चरण का शुभारंभ आज से



 

मण्डला 23 मई 2023

            विश्व टीकाकरण सप्ताह का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है, जिसका द्वितीय चरण का शुभारंभ 24 मई से किया जा रहा है, जो 31 मई 2023 तक (रविवार, अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवासों को छोड़कर) आयोजित किया जायेगा। थीम- “The Big Catch-up for MR elimination 2023ß है। विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकृत किया जाएगा जिससे उन्हें 11 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान होगी। विश्व टीकाकरण सप्ताह का अंतिम चरण 24 से 30 जून 2023 तक आयोजित किया जायेगा। समस्त 0 से 5 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है, कि वे अपने बच्चों को उनके ड्यू डोज अनुसार अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल में जाकर टीकाकरण करायें एवं उन्हें 11 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करें।

No comments:

Post a Comment