मण्डला 23 मई 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा मोहगांव विकासखंड की ग्राम
पंचायत पलेहरा के ग्राम रोजगार सहायक महेन्द्र भांवरे की सेवा तत्काल प्रभाव से
समाप्त कर दी गई हैं। यह कार्यवाही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा
प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार समय पर कार्यालय नहीं आने, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, सौंपे गए कार्यों का समुचित निर्वहन नहीं करने, हितग्राहियों के काम समय पर नहीं करने एवं कार्यालयीन समय
में शराब का सेवन जैसे कारणों के कारण रोजगार सहायक महेन्द्र भांवरे के विरूद्ध
ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी किया
गया था जिसका उनके द्वारा निर्धारित समयावधि में कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने उनकी संविदा को समाप्त
करते हुए सेवा से पृथक कर दिया है।
No comments:
Post a Comment