पुरानी पेंशन बहाल आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को सौंपा ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 13, 2023

पुरानी पेंशन बहाल आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को सौंपा ज्ञापन


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला विकास खंड नैनपुर कि ग्राम पंचायत पिंडरई मैं शिक्षक संघ द्वारा ग्राम पिंडरई मैं आयोजित केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आंदोलन कार्यों द्वारा नारे लगाते हुए मंच के पास पहुंच गए एवम सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की बात कही जानकारी अनुशार आंदोलन कार्यों द्वारा बताया गया की विगत कई महीनो से अनेक प्रकार के आंदोलन किए  फिर भी शासन प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गई अब ऐसे कर्मचारी इस बढ़ती मंहगाई के जमाने मैं रिटायरमेंट के बाद अपना एवम परिवार का पालन पोषण कैसे करेगा तथा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी से जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई। जिसमें मुख्य रुप से (T.W.T.A)  ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमर चंदेला सह सचिव मुकेश सोलंकी सचिव मनीष कटक्वार प्रदेश प्रवक्ता संजीव सोनी एवं सदस्य सेवाराम राजपूत शेख अहमद मंसूरी दिलीप जैन सेवानिवृत्त शिक्षक विनीत नामदेव सुरेश पटेल वीरेंद्र राजपूत शेख मंसूरी सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment