कचनारी पंचायत को महीनों से गोल राशन दिलवाने देंगे साथ
रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की घुघरी जनपद की कचनारी ग्राम पंचायत में पांच महीने से ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है।जिसकी शिकायत करने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित सैकड़ों ग्रामीणों से मिलकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने समस्या समाधान होते तक नैतिक रूप से साथ देने का वादा किया है।
समाजसेवी और आम आदमी पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी है,कि कचनारी के लगभग सैंकड़ों महिला पुरुष मंगलवार 11 मार्च को मंडला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनको पांच महीने से अप्राप्त खाद्यान्न दिलवाए जाने की मांग की है।साथ में राशन दुकान संचालक कृष्णा महिला स्वसहायता समूह कचनारी के द्वारा खाद्यान्न हितग्राही ग्रामीणों के साथ हाल ही में की गई मारपीट की गहन जांच कर दोषियों को दंड दिये जाने की भी मांग पुलिस अधीक्षक मंडला से की गई है। आम आदमी पार्टी मंडला की ओर से लोकसभा सचिव अरविंद परस्ते,मीडिया प्रभारी सहजान परस्ते और पूर्व जिला अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय पहुंचे इन पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी इस समस्या का समाधान होते तक पार्टी की ओर से हर संभव नैतिक सहयोग करने की बात की है।साथ ही हाल ही में देश की राष्ट्रीय पार्टियों की सूची में पार्टी को सामिल कर लिये जाने के अवसर पर ग्रामीणों से जानकारी साझा करते हुए सभी देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी गई।
खाद्यान्न जैसे गंभीर विषय पर पार्टी का सहयोग पाकर लगभग सौ किलोमीटर दूर से मंडला पहुंचे सैकड़ों महिला पुरुषों ने पार्टी के प्रति आभार भी जताया।
No comments:
Post a Comment