बाथरूम में रखीं ये चीजें आपकी तिजौरी को कर सकती हैं खाली - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 13, 2023

बाथरूम में रखीं ये चीजें आपकी तिजौरी को कर सकती हैं खाली



वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां जीवन में नकारात्मक बदलाव ला सकती हैं. आज हम बात कर रहे हैं बाथरूम से जुड़े वास्तु टिप्स की. वॉशरूम में कुछ ऐसी चीजें हम लोग रख लेते हैं जिसके कारण जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप बाथरूम में किन चीजों के रखने से बचें.
बाथरूम में न रखें ये चीजेंबाथरूम में कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं लगाना चाहिए. टूटा हुआ शीशा वास्तु दोष का कारण बन सकता है. हालांकि लोग इस चीज को ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं. ले्किन आप टूटा हुआ शीशा बाथरूम में लगाने से बचें.
शैंपू के बाद अकसर लोग अपने टूटे हुए बाल बाथरूम में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में आप टूटे हुए बालों को बाथरूम में न छोड़ें. ये बाल वास्तु के अनुसार सही नहीं होते हैं.
अकसर लोग बाथरूम में गीले कपड़े छोड़ देते हैं. इनके कारण भी घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. ऐसे में आप गीले कपड़ों को बाथरूम में न छोड़ें.
तांबे से बनीं ये चीजें बाथरूम में रखेंगे तो इससे भी जीवन में परेशानी आ सकती हैं. इन्हें तुरंत बाथरूम से निकाल दें.
अक्सर लोग बाथरूम में टूटी-फूटी चप्पल रख लेते हैं. लेकिन बता दें कि टूटी-फूटी चप्पलें जीवन में शनि की ग्रह को खराब कर सकती हैं. साथ ही जीवन में नकारात्मक बदलाव ला सकती हैं.
बाथरूम में लोगों को टूटी प्लास्टिक भी नहीं रखनी चाहिए. इससे भी जीवन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

नोट – यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है.दैनिक रेवांचल टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है. ऐसे में एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

No comments:

Post a Comment