मण्डला 12 अप्रैल 2023
महिला एवं बाल विकास
परियोजना मवई के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त
पदों के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से 24 अप्रैल 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में प्राप्त
जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र घुटास क्रं. 2, दूबा, धनगांव रैयत एवं समनापुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद के लिए तथा
अंजनी ब्लॉक टोला, समनापुर नवाटोला, धनगांव माल, देवगांव, बिलाईखार, मैनपुरी बहेराटोला एवं बसनी क्रं. 1 में आंगनवाड़ी
सहायिका के रिक्त पद के लिए पात्र महिला अभ्यर्थी के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं
सहायिका के लिए ग्राम की 18 वर्ष से 45 वर्ष की महिला अभ्यर्थी होनी चाहिए। कार्यकर्ता के लिए अनिवार्यतः हायर
सेकंडरी बोर्ड अथवा ग्यारहवी बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार सहायिका के
लिए अनिवार्यतः पाँचवी उत्तीर्ण आवेदिकाएं कार्यालयीन समय पर कार्यालय परियोजना
अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना मवई कार्यालयीन समय में निर्धारित अवधि तक
आवेदन जमा कर सकते हैं। जानकारी का विस्तृत अवलोकन ग्राम पंचायत, परियोजना कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं तहसील
कार्यालय में किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment