एमपी में सीएम पद को लेकर संत की भविष्यवाणी,देखिए कौन बन सकता है अगला मुख्यमंत्री - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 12, 2023

एमपी में सीएम पद को लेकर संत की भविष्यवाणी,देखिए कौन बन सकता है अगला मुख्यमंत्री



संत की भविष्यवाणी,कुलस्ते बन सकते सीएम ?  बेकड्राप

दैनिक रेवांचल टाइम्स - अजनियां मध्यप्रदेश में एक तरफ भाजपा-कांग्रेस सहित सभी राजनैतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे है। वही इसी बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर एक संत की भविष्यवाणी ने सभी को चौका दिया है। प्रसिद्ध संत ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सहयोग से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सीएम बन सकते है।संत तुलसी गिरी महाराज की भविष्यवाणी

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव में दिखाएगी दम 

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बन सकते है सीएम

संत की भविष्यवाणी,एमपी की सियासत में खलबली 

जी हां मध्यप्रदेश की राजनीति में खलबली मचाने वाली ये सनसनीखेज खबर आई है मंडला जिले के अंजनिया से जहां शिव शक्ति महायज्ञ में आए संत तुलसी गिरी महाराज ने ये कहकर चौका दिया की इस बार विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अहम योगदान रहेगा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सहयोग से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते प्रदेश के मुखिया बन सकते है। संत की भविष्यवाणी के बाद ना सिर्फ गोंडवाना पार्टी बल्कि सभी राजनैतिक दलों में खलबली मच गई है। 

संत तुलसी गिरी महाराज

इस बीच जब केंद्रीय स्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला के ग्राम पुरवा में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन करने पहुंचे तब उन्होंने दिग्विजय सिंह पर व्यंग कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर प्रशंसा की,वही संत की भविष्यवाणी को लेकर क्या कहा आप खुद सुनिए फग्गन सिंह कुलस्ते,केंद्रीय मंत्री

नवंबर माह में होने वाले चुनाव को जीत कर जहां शिवराज सिंह चौहान पांचवी बार सीएम बनने की तैयारी में जुटे है,वही कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए भरसक प्रयास में जुटी है,ऐसे में देखना होगा की संत की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है।  संत की भविष्यवाणी 

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बन सकते है CM ?

संत की भविष्यवाणी,एमपी की सियासत में खलबली



No comments:

Post a Comment