जिले में चल रही फर्जी कंपनियों की जांच के लिए सौपा ज्ञापन,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंडला ने - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 17, 2023

जिले में चल रही फर्जी कंपनियों की जांच के लिए सौपा ज्ञापन,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंडला ने



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण आज भी पिछड़ा हुआ है और इस जिले में जिला प्रशासन की मौन सहमति से भोलेभाले लोगो को लूट रहे है एक पांच बनाने के चक्कर मे लोग लूट रहे है, जिला प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए है मंडला जिले में बहुत सी फर्जी कंपनी आई और रातों रात लोगो को लूट कर भाग गई और बेचारे गरीब थाने कोट कचहरी के चक्कर काट काट कर थक कर चुप हो गये।

         वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार औरइंटर्नेसिया नाम की फर्जी कंपनी और एक फर्जी बैक का संचालन हो रहा है जो की मंडला नगर में विगत 2 वर्षों से चल रही है  जिसने बच्चों से जॉब के नाम पर 46,000/ रुपये लूट रही है उसके विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल मैदान में आई है इंटरनेशनल कंपनी के नाम पर हमारे पास बहुत सारे बच्चे बच्चियों की शिकायत आई हुई है एवं शिकायत निरंतर आ रही है जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली मंडला थाना एवं कलेक्टर महोदया और पुलिस अधीक्षक को इन फर्जी कंपनियों पर कार्यवाही करने को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मजबूर होकर जो बच्चों के पैसे फंसे हैं उनको वापस दिलाने के लिए और आगे और कोई भी मंडला का भोला भाला बच्चा ना फंसे इसके लिए राष्ट्रीय बजरंग दल किसी भी हद तक जाएगा न्याय दिलायेगा अब हमने बहुत इंतजार कर लिया शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है अब हमें मजबूरन उग्र आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा इसलिए समस्त राष्ट्रीय बजरंग दल एवं सभी से अपील करते हुए

दिनांक 17/04/ 2023 दिन  सोमवार समय 12:00 बजे थाना सिटी कोतवाली का घेराव करते हुए एवं एसपी कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और हम सभी राष्ट्रीय बजरंग दल की तरफ से सभी से अपील करते है ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर जो बच्चे फंसे हैं उनकी मदद करके सभी का पैसा वापस कराएं एवं और कोई भी बच्चे ना फंसे पाए जय श्री राम के नारों के साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया की सेना ने आवाज उठाई है।

No comments:

Post a Comment