अंजनिया के प्रतिष्ठित व्यापारी ज्योति ट्रेडर्स किराना दुकान में लगी भीषण आग लाखो का समान जलकर हुआ.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 18, 2023

अंजनिया के प्रतिष्ठित व्यापारी ज्योति ट्रेडर्स किराना दुकान में लगी भीषण आग लाखो का समान जलकर हुआ....





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाला थाना बम्हनी की चौकी अंजनिया ग्राम में स्थित ज्योति ट्रेडर्स किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई है जिससे दुकान पर रखा सामान धू-धू कर कर जल गया है, वही जानकारी के अनुसार यह घटना दुकान पर लगी आग कारण शार्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है , सुबह लगभग 7:15 के आसपास आग लगी की जानकारी लोगों को मिली स्थानीय लोग ने अचानक दुकान में लगी आग देखते ही कोहराम मच गया स्थानीय लोगो ने जैसे तैसे फायर बिग्रेड मंडला को जानकारी दी मंडला से फ़ायर बिग्रेड 7:50 पर पहुँची तब जाकर आग पर काबू पाया गया, अंजनिया पुलिस मौके पर मौजूद रही,  दुकान पर लगी आज इतनी भयभीत है कि चारों तरफ लोग इकट्ठे हुए है, फिलहाल दुकान पर लगी आग पर फायर बिग्रेड निरंतर आग बुझाने का प्रयास कर रही है और आग पर काबू पा लिया है पर दुकान में रखे समान का कितना नुकसान हुआ उसकी जनकारी प्राप्त नही हो सकी।


No comments:

Post a Comment