रेवांचल टाईम्स - मंडला नगर पालिका के वार्डो में जगह जगह गंदगी देखी जा सकती है वही गर्मी का समय आ गया है वार्डो की नाली कचरों और गंदगी से पटी पड़ी है जिस कारण से मच्छर तेजी से पनप रहे है और बीमारी फैलने का वार्ड वासियो डर सता रहा है वही वार्डो से सफाई कर्मचारी में कभी कभार नजर आते है। वही दूसरी और कोरोना महामारी ने फिर दस्तक दे रही है पर नगर पालिका प्रशासन को क्या पड़ी है वही वार्डवासियों का कहना है कि क्षेत्र में सफाईकर्मी नदारत रहते हैं, वही पूरी नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाईन कार्य के कारण जगह जगह गंदगी मची हुई है सीवर लाइन वालो ने मन मर्जी सड़को को खोद दिया है और जगह जगह गड्ढे बना दिया है जिससे उन गड्डो में पानी भर रहा है और दूसरी ओर जगह जगह नालियां कचरे से पटी हुई है नाली में कचरे होने के कारण नालियों का पानी सड़को में बह रहा है, कीचड़ युक्त गन्दे पानी मे घुसकर जाना पड़ रहा है, नगर में साफ सफाई तो दूर रही में एक भी सफाईकर्मी साफ सफाई करने नही आता जिससे तरह तरह की बीमारियां जन्म ले रही है, वार्ड वासियों ने बताया कि सप्ताह महीने बीत जाते लेकिन कोई साफ सफाई करने नही आता और जवाहर वार्ड ईदगाह के पास सड़कों के किनारे ट्रासफार्मर के पास कचरा गन्ध मारते देखा जा सकता है समय समय मे साफ सफाई नही कराई जाती है वही दूसरी ओर नाली नाला कीचड़ से पटा हुआ है पानी निकासी न होने से कीड़े मकोड़े जन्म ले रहे हैं और बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है
कई बार नगर पालिका और वार्ड पार्षद को शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नही किया गया। वार्ड में साफ सफाई न होने से जगह जगह गन्दगी फैल रही है
इस सम्बन्ध में टीसीपीसी के स्थानीय निवासियों ने बताया कि जवाहर वार्ड नं 19 में आता है यहाँ हर तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है दुर्गा मंदिर के पास और टीसीपीसी गेट के पास जहाँ पर वार्ड की बार्ड है और जहाँ से ग्राम पंचायत बिंझिया लगता है वहाँ तो गंदगी का अंबार लगा हुआ सडांध मारती है इतनी गंदगी है आसपास रहने वाले का जीना दूभर हो गया है। न बिंझिया ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी कचरा उठा रहे और न ही नगर पालिका मंडला के कर्मचारी कभी कचरा उठा रहे है जब कोई वी आई पी आता है तभी साफ़ सफाई और सड़कों के किनारे पड़ा कचरा उठाया जाता है नही तो किसी को देखने की फुर्सत नही है।
No comments:
Post a Comment