जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार गणों को शांति सभा की बैठक व अन्य कार्यक्रमों में आयोजकों आयोजकों के द्वारा न बुलाऍं जाने से नाराज ...... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 6, 2023

जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार गणों को शांति सभा की बैठक व अन्य कार्यक्रमों में आयोजकों आयोजकों के द्वारा न बुलाऍं जाने से नाराज ......


रेवाचंल टाईम्‍स मण्‍ड़ला । नैनपुर नगर के जनप्रतिनिधियों एवं स्‍थानीय पत्रकारों के साथ किया जा रहा अनदेखा बात कहें जब शहर में होली पर्व और सब ए बरात का पर्व होना है इस वक्त रखी गई शांति समिति की सभा की बैठक जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों की अनदेखी कर शांति समिति की बैठक में नहीं बुलाया गया इसके अलावा भी देखा गया है कि और भी अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को नहीं बुलाया जाता है  जिसके चलते जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों में आक्रोश उत्‍पन्‍न हो रहा है । जनप्रतिनिधियों के कहे अनुसार जनप्रतिनिधि जनता के द्वारा चुने हुए होने के बाद भी इन्हें कार्यक्रमों में क्यों नहीं बुलाया जाता है । बड़े कार्यक्रमों में आखिर ऐसा क्यों,  क्या यह निर्दलीय है या उस पार्टी से है जिस पार्टी का वर्चस्व अभी फिलहाल कम है , यह पूछता है वह हर एक नगर का नागरिक जिसके द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि आज बैठे हुए हैं अपने पद में, बात करें वार्ड नंबर 9 के पार्षद पिंकी अजीत चौधरी या कहें वार्ड नंबर 10 के पार्षद सुनील विश्वकर्मा जिन्हें नहीं बुलाया गया इनके द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 10 जो अति पिछड़ा हुआ क्षेत्र है इस क्षेत्र में होली के चलते हर समय झगड़े और उपद्रवियों के द्वारा कारनामे होते हैं इस क्षेत्र में पुलिस बल और पुलिस की गति अनिवार्य होती है फिर ऐसे क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को ना बुलाया जाना यह सोचने यह विचार नहीं है इनमें उन व्यक्तियों को बुलाया गया जो अभी ना जनप्रतिनिधि है और ना ही वह जनता के हित के लिए कार्यरत हैं । इसी प्रकार पत्रकार गणों में से कुछ नाम चीन पत्रकारो को बुलाकर मात्र खाना पूर्ति कर ली जाती है । 

इनका कहना है कि 

मैं वार्ड नंबर 10 का पार्षद सुनील विश्वकर्मा हूँ मुझे शांति सभा की बैठक में नहीं बुलाया गया किंतु जानकारी पूरे नगर में है कि वार्ड नंबर 10 में हर बार होली पर्व में उपद्रव होने की आशंका होती है ऐसी स्थिति में मुझे ना बुलाया जाना एक गंभीर विषय है । 

सुनील कुमार विश्वकर्मा 

वार्ड नंबर 10 पार्षद


हर समय देखने में आ रहा है कि मैं निर्दलीय महिला पार्षद हूँ मुझे मुझे शांति सभा की बैठक से वंचित रखा गया है आखिर ऐसा क्यों यह जिम्मेदार अधिकारियों को सोचना चाहिए कि मैं एक महिला हूँ मैं अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रही हूं मुझे आखिर क्यों नहीं बुलाया जाता है पिंकी अजीत चौधरी वार्ड नंबर 9 पार्षद मैं नई दुनिया समाचार पत्र एवं दबंग केसरी समाचार पत्र का सवांददाता हूँ मुझे शांति सभा की बैठक में नहीं बुलाया गया मैं प्रति दिन जनहित के समाचार भेजकर प्रकाशित करवाता हूँ ।  आयोजकों को मुझे ना बुलाया जाने का कारण स्‍पष्‍ट करना चाहिए । हिमांशु जायसवाल सवांद दाता नई दुनिया समाचार पत्र जबलपुर एवं दबंग केसरी समाचार पत्र भोपाल

No comments:

Post a Comment