रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के बम्हनी बंजर में 4 एवं 5 मार्च 2023 को सुगम एसोसिएट हवेली क्षेत्र के तत्वधान में मिनी स्टेडियम बस स्टैंड बम्हनी बंजर में जिला कुश्ती संघ के संरक्षण में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों नारायणगंज, आमानाला, मंडला, सूरजकुंड, नैनपुर, खिरसारू, मानादेई, बम्हनी बंजर, टिकरी टोला, भोगारद्वार की व्यामशाला के विभिन्न वजन में तथा किशोर मंडला, कुमार मंडला, शेरे मंडला, ओपन चैंपियनशिप खिताब के लिए हिस्सा लेकर अपनी जोर आजमाइश कर अपने हुनर एवं कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनमोह लिया । हवेली क्षेत्र में कुश्ती प्रतियोगिता विगत 5 वर्षों के लंबे अंतराल पश्चात आयोजित की गई । जिससे पहलवानों एवं नव-युवकों में भारी उत्साह देखा गया । प्रतियोगिता की मुख्य आकर्षण जिले की बालिकाओं की कुश्ती में 40 कि.ग्रा. महिला चैंपियनशिप एवं मंडला कुमारी के खिताब के लिए कुश्ती में हिस्सा लेकर अपने हुनर के साथ किताब में विजय रही । यह बालिकाएं स्टेट कुश्ती में भी प्रतिनिधित्व कर मंडला एवं जबलपुर संभाग का नाम गौरवान्वित कर चुकी हैं । जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्य अतिथि भीष्म द्विवेदी विशिष्ट अतिथि विनोद कछवाहा (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंडला एवं जिला कुश्ती संघ) एवं श्रीमती मीना हरदा (अध्यक्ष नगर पंचायत बम्हनी बंजर) की गरिमामई उपस्थिति में रिबन काटकर उद्घाटन किया गया । समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि फग्गन सिंह कुलस्ते सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि भीष्म द्विवेदी बसंत गुप्ता (पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शाहपुरा, बम्हनी बंजर निवासी) एवं श्रीमती मीना हरदा (अध्यक्ष नगर पंचायत बमनी बंजर), बद्री नंदा (उपाध्यक्ष नगर परिषद बमनी बंजर) के द्वारा संयोजक सुमंत उपाध्याय, संरक्षक एम. एम. खंडेलवाल, अध्यक्ष श्यामसुंदर बाजपेई, उपाध्यक्ष पहलाद मूलचंदानी, सचिव किशोर गुप्ता, सह-सचिव सुमित खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश चंद्रौल, सुनील चौरसिया, विरेंद्र चंद्रौल, अजीत चंद्रौल, कीड़ा प्रमुख- रवि राव, व्यवस्था प्रमुख नारायण चंद्रौल, भोला नंदा, संतु साहू, लक्ष्मीनारायण चंद्रौल, नर्मदा चंद्रौल, सुनील भलावी, छोटू मलिक, गोलू ताम्रकार, बाबा पाठक, राहुल चौरसिया, गौरी चंद्रौल, शरद हरदा पेंटर, माधव कछवाहा, विपिन चक्रवर्ती, दीनदयाल चंद्रौल, प्रसन्ना चंद्रौल, किशोर चंद्रौल, संदीप चंद्रौल, जिला कुश्ती संघ मंडल की ओर से गुलाब मदरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूपेंद्र गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आनंद सोनी उपाध्यक्ष, गिरधारी लाल निखर उपाध्यक्ष, धनेश्वर नंदा राष्ट्रीय पहलवान एवं मंडला शेरे, रमेश कछवाहा, पेसन पहलवान, नरेश सिंधिया, सचिव चंद्रशेखर सिंधिया आदि वरिष्ठ जनों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को किताब, शील्ड/ कप एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया ।
+68 कि.ग्राम ओपन चैंपियन विजेता युवराज सिंधिया बजरंग व्यामशाला उपविजेता रिजवान खान शिव व्यामशाला
टाइटल चैंपियनशिप मंडला शेरे सुदर्शन चक्रवर्ती नारायणगंज विजेता एवं करण चक्रवर्ती नारायणगंज उपविजेता
मंडला कुमार हर्षित भलावी नैनपुर विजेता एवं प्रियांशु सिंधिया आमानाला उपविजेता
मंडला किशोर आशीष सिंधिया आमनाला विजेता विशाल सिंधिया आमनाला उपविजेता
महिला 40 कि.ग्रा. चैंपियन खुशी धुर्वे आमनाला विजेता नम्रता बिलैया बजरंग व्यामशाला मंडला उपविजेता
मंडला कुमारी वसुंधरा पर्ते विजेता निकिता भलावी उपविजेता
साथी अन्य भार वर्गों में 40 कि.ग्रा. राजकुमार विजय भोंगाद्वारा विजेता इंद्रजीत पर्ते आमानाला उपविजेता
48 कि.ग्रा. रतन पर्ते मनाला विजेता संजय मसराम भोंगाद्वारा उपविजेता
निर्णायक की भूमिका पर चंदन चक्रवर्ती राष्ट्रीय पहलवान एवं निर्णायक कटनी, संदीप कछवाहा कार्यकारी सचिव जिला कुश्ती संघ, वाजिद खान उपाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ मंडला, सतीश मरकाम सह-सचिव जिला कुश्ती संघ मंडला के द्वारा किया गया । सफलतापूर्वक प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एवं ग्रामीण क्षेत्र के पहलवानों की कुश्ती में प्रोत्साहित करने हेतु जिला कुश्ती संघ की ओर से आयोजन समिति का आभार प्रकट किया गया ।
No comments:
Post a Comment