जुऑरियों एंव सटोरियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, March 6, 2023

जुऑरियों एंव सटोरियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  पुलिस अधीक्षक मण्डला  यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारींयों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाते हुये अवैध गतिविधियों में सलिंप्त बदमाशो के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। 

घटना का विवरणः-  पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला द्वारा कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गजेन्द्र सिंह कवर व एसडीओपी महोदय आकांक्षा परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्तुराम मरावी द्वारा टीम गठित कर अवैध शराव बेचने , सटोरियों व जुआरियों के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये इसी तारतम्य में दिनांक 05/03/2023 को सटोरियों के विरूध्द अभियान चलाकर ग्राम मेढी के विनायक फैक्ट्री के पीछे खुला मैदान में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर हमराह स्टांप के  मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर घेरा बंदी कर 06 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया । जुआ फड़ से कुल नगदी 2060 रूपये व 52 ताश के पत्ते एँव घटना स्थल से दो मो.सा. क्रं. एमपी20एमआर 6953 , एमपी20एनव्ही3894 तथा 04 नग मोबाइल कुल जुमला कीमती लगभग 1,52,060 रूपये की मशरूका जप्त किया गया। आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने पर आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किया गया ।

भूमिकाः-  चौकी प्रभारी मनेरी उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, सउनि कन्हैयालाल धारने , आर. अमित पाण्डे , आर. उमेश पटेल , आर. उमराव , सैनिक योगेश पटेल एँव सैनिक यजुवेन्द्र  चौहान  की मुख्य भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment