बजाग थाना प्रभारी ने गुमा मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामी के चेहरे पर लाई मुस्कान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 27, 2023

बजाग थाना प्रभारी ने गुमा मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामी के चेहरे पर लाई मुस्कान...


दैनिक रेवांचल टाइम्स- डिंडोरी जिले की बजाग थाना अंतर्गत ग्राम सड़वा छापर निवासी प्रदीप बघेल का मोबाइल त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान कहीं गिर जाने पर थाना बजाग में गुम मोबाइल के संबंध में आवेदन दिया जिस पर बजाग पुलिस तत्परता दिखाते हुए  साइबर सेल की मदद से पतासाजी कि जो  उक्त मोबाइल को ग्राम मनकी से बरामद कर मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया मोबाइल स्वामी ने बजाग थाना प्रभारी को धन्यवाद कहते हुए आभार व्यक्त किया मोबाइल बरामद करने में थाना प्रभारी रंजीत सिंह सैय्याम ,प्रधान आर राघवेंद्र मरावी ,संगीता उइके, आर .कपिल देव सायबर सेल प्रधान आर मुकेश प्रधान की विशेष भूमिका रही मोबाइल स्वामी  के मोबाइल मिलने पर चेहरे पर मुस्कान आई जानकारी के मुताबिक इस समय बाजाग थाना प्रभारी लगातार दुखियों के मसीहा बने हुए हैं और अपने अच्छे कार्य के प्रति जाने जाते हैं।

No comments:

Post a Comment