स्टॉप डैम मरम्मत कार्य के नाम पर फिर हुआ भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत जुनवानी के जिम्मेदार दिखावे का करवा रहे कार्य... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, February 27, 2023

स्टॉप डैम मरम्मत कार्य के नाम पर फिर हुआ भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत जुनवानी के जिम्मेदार दिखावे का करवा रहे कार्य...


रेवांचल टाईम्स - आ


दिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी में सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने से हौसले हुए बुलंद जिम्मेदार सो रहे चैन की नींद

       डिंडोरी जनपद पंचायत डिंडोरी के उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते निर्माण एजेंसी की मनमानी चरम पर है जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनवानी में सरकार के द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मैं वृहद स्तर मे चेक डैम एवं स्टॉप डैम स्वीकृत किया जा रहा है जिम्मेदारों के द्वारा कराए गए स्टॉप डैम एवं स्टाफ डैम निर्माण कार्य वर्षों पुराने होने के कारण जर्जर एवं क्षतिग्रस्त स्टॉप डेमो की पुनर्जीवन के लिए प्राक्कलन के आधार पर पुन लाखों रुपए आवंटित की गई है जिस से निर्मित चेक डेमो ने हुई क्षतिग्रस्त स्थानों में गुणवत्ता पूर्वक सुधार कार्य कर पानी को रोका जा सके जिससे आम जनों के लिए दैनिक निस्तार एवं खेतों में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सके किंतु यहां पर जिम्मेदारों के द्वारा सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करा कर स्टॉप डैम मरम्मत कार्य के नाम पर लाखों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है और उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्माण स्थलों की जांच कर कार्यवाही करने के बजाए अपनी जेब गर्म की जा रही है कार्यवाही करने के बजाए मौन साधे हुए हैं इसी का भरपूर फायदा उठाकर निर्माण एजेंसी के द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य कराया जा रहा है मामला मामला जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत जुनवानी का है जहां पर स्कूल भवन के पीछे सड़क किनारे चेक डैम निर्मित हैं जिसकी मरम्मत कार्य के लिए मनरेगा योजना अंतर्गत 366000 रुपए स्वीकृत है जिम्मेदारों के द्वारा उक्त स्टॉप डैम का मरम्मत कार्य वित्तीय वर्ष 2022 /23 मैं कराया गया है लेकिन स्टॉप डैम की साइड वाल की निचले हिस्से में छेद हो गया है जहां से लगातार निरंतर पानी का रिसाव जारी है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्टॉप डैम का मरम्मत कार्य में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पानी का रिसाव जारी है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदारों ने स्टॉप डैम मरम्मत कार्य के नाम से खानापूर्ति कर सिर्फ और सिर्फ जेब गर्म करने का काम किया है आखिरकार यहां भ्रष्टाचार कब तक चलता रहेगा यहां तो अपने आप में एक अहम सवाल हैं



इनका कहना है


आपके माध्यम से मुझे जानकारी लगी है आपके पास फोटो वीडियो है तो भेजिए मैं देखता हूं अगर पानी का रिसाव सो रहा होगा तो टीम गठित कर उचित कार्यवाही की जाएगी


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद डिंडोरी.. निखिलेश कटारे C E 0 डिंडोरी

No comments:

Post a Comment