रेवांचल टाईम्स - मंडला, नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के द्वारा चलाए जा रहे 'आत्मसुरक्षा' जागरूकता अभियान के अनुक्रम में सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ. नूपुर धमीजा के दिशा निर्देशन में संस्था की मंडला टीम के द्वारा मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों की रोकथाम व महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु लोगों में जागरूकता की भावना लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज विवेक स्कूल में आत्मसुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को मानव दुर्व्यापार संबंधी अपराधों एवं बच्चों के अपहरण, गुड टच और बेड टच और आत्मसुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें इन अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के द्वारा जिले के सभी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को जागरूक करने की पहल की जा रही है। उन्हें खासतौर पर इस बात के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वह गुड टच और बैड टच के बारे में अंतर स्पष्ट कर सकें। और समय आने पर अपना बचाव कर सकें । संपर्क अधिकारी पूजा ज्योतिषी ने बताया कि नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की मंशा के अनुरूप प्रदेश में महिला हिंसा कम करने के लिए यह पहल एक सराहनीय कदम है यह जागरूकता अभियान ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों, विद्यालय, महाविद्यालय सभी जगह चलाये जा रहे हैं । उन्होंने बताया की आत्मसुरक्षा करने के साथ ही साथ बच्चों को घटित हो रहे अपराध के विषय में शिकायत करने वाली जगहों और ऐसी संस्थाओं के बारे में भी बताने की जरूरत है, जो इस संदर्भ में पीड़ित की मदद कर सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को तमाम तरह के उदाहरण देकर इस बात को बताया कि अगर कोई व्यक्ति गलत मंशा से उनके शरीर को छूता है तो उसकी शिकायत जरूर करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्था महिला अपराध से संबंधित तमाम मुद्दों पर पूरी जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित की निः शुल्क मदद करती है । उन्होंने यह भी कहा कि मानव दुर्व्यपार के अपराधों एवं महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु लोगों में जनजागृति लाने के उद्देश्य से नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के द्वारा सभी स्कूलों में लगातार आत्मसुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । संस्था के मेन टीम मेम्बर दीपक जाट ने बच्चों को नारी शक्ति की मिशाल एड.डॉ नूपुर धमीजा के और संस्था के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आज के आपराधिक युग को देखते हुए बच्चों को इस मामले में जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि उनको इस बात का पता हो सके कि उनके लिए क्या सहीं है और क्या गलत है। जिले में लड़कियों के साथ यौन हिंसा और घरेलू हिंसा को कम करने के लिए उन को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ इस दौरान बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के बारे में बताया जा रहा है, ताकि वह किसी तरह की छेड़छाड़ और हिंसा से बच सकें।
ये रहे उपस्थित -
इस बीच नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की संपर्क अधिकारी पूजा ज्योतिषी, संस्था मेन टीम मेम्बर मीडिया सेल दीपक जाट, अंजना ज्योतिषी सहित विवेक ज्योति स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश चौरसिया, रत्नमाला वैष्णव, मंजुला चौरसिया, शिववती धुर्वे, साधना साहू, दीप्ति पाठक, प्रीति नागवंशी, मेनका गायग्वाल, कशिश, प्रवीण, आशीष यादव, शर्मिला महोबिया और स्कूल की छात्राएं उपस्थित रही
No comments:
Post a Comment