सैन्‍ट्रल बैंक नैनपुर से निकाले गए रूपयों की लूट का पुलिस को आज तक कोई सुराग नहीं मिला.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 27, 2023

सैन्‍ट्रल बैंक नैनपुर से निकाले गए रूपयों की लूट का पुलिस को आज तक कोई सुराग नहीं मिला..





दैनिक रेवाचंल टाइम्‍स - मंड़ला जिले के विकास खंड नैनपुर से लगे लगभग सात किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रैवाड़ा के ग्राम अंडिया में हुई लूट की गुत्थी आज दिनांक तक नहीं सुलझ पाई विगत दिनांक 24/02/2023 को लगभग 3:00 से 3:30 बजे ग्राम अंडिया  में महिला जैसे ही आटो से अपने घर के सामने उतरी ठीक उसी समय रैवाड़ा  की ओर से आ रहे दो युवकों के द्वारा रूपयों से भरा थैला छीन कर मोटर साइकिल से भाग खड़े हुए । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उक्त आरोपी युवक लापता हो गए । जिनकी पहचान नहीं हो पाई है घटना की सूचना महिला के द्वारा पुलिस थाना नैनपुर को दी गई जिस पर पुलिस के द्वारा मामले की गम्भीरता को लेकर पतासाजी करते हुये कुछ संदेही युवकों को बुलाकर पूछताछ कर रही है । रूपये असतो मरावी के द्वारा के नैनपुर की ग्राम पंचायत रैवाडा के पोषक ग्राम अंडिया निवासी के हाथ से एक लाख रुपये से भरा थैला लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए है । बताया गया कि उक्त महिला नैनपुर सेंट्रल बैंक पहुंच कर अपने राधा कृष्ण स्वा सहायता समूह के खाते में जमा 1 लाख रुपए का आहरण किया गया था । रूपये थेले में रखकर अपने पति के साथ महिला असतो बाई बैंक से बाहर निकल ऑटो में सवार होकर अपने गांव के लिए रवाना हुई थी महिला के बताए अनुसार रूपये अपने गम्भीर घायल पुत्र के इलाज हेतु निकाले गए थे। जिन्हें लुटेरों के द्वारा छीन लिया गया । इस घटना से व्यथित महिला एक तरफ अपने पुत्र के इलाज हेतु परेशान हैं वहीं दूसरी ओर इस तरह रूपयों का लुट जाना दोहरी परेशानी का कारण बन रहा है । नैनपुर में इस लूट का होना इकलौती घटना नहीं  इसके पूर्व भी व्यस्ततम क्षेत्र वार्ड नंबर 9 में वृद्ध महिला से युवकों ने लूटपाट को अंजाम दिया है । एक अन्य साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने सक्रियता से कार्य को अंजाम दिया 4 घंटे के अंदर चोर और साइकिल बरामद की । नगर के नागरिकों की पुलिस प्रशासन से अपेक्षाएं है कि जल्द से जल्‍द  लुटेरों को पकड़ कर सजा दिलाई जाए । आने वाले समय में ऐसी घटनाओं पर विराम लगाया जा सके । 

इनका कहना है कि....

      सेंट्रल बैंक से हमारे द्वारा स्व सहायता समूह के खाते से  पैसा निकाला गया उसे निकालने के बाद मार्केट से खरीदी की गई उसके बाद ऑटो में बैठकर अपने गांव अंडिया जैसे ही हम उत्तरे कुछ ही मिनटों में दो बाइक सवारों ने बैग छीनकर भाग गए।

                       नअसतो मरावी खेलकरणमरावी

                   पीड़िता ग्राम अंडिया नैनपुर,

      मामले की गंभीरता से पतासाजी की जा रही है साइबर से मदद भी ली जा रही है प्रयास जारी है।

             दुर्गा प्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी नैनपुर

No comments:

Post a Comment