रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड वीजादांडी में राज्य सरकार द्वारा कल बीजाडांडी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी संपन होनी है जिसके लिए विगत दिवस कविता फेब्रिकेशन मंडला को कुर्सी एवं डाइनिग टेबिल का सप्लाई का आर्डर दिया गया था। परन्तु कविता फेब्रिकेशन मंडला द्वारा आज कुर्सी, डाइनिग टेबिल भेजी गई इसी दौरान जनपद पंचायत बीजाडांडी की निगरानी समिति उक्त सामान की क्वॉलिटी देखने गई तो कुर्सी एवं टेविल ISI मार्का की नही मिली जिसके चलते निगरानी समिति द्वारा उक्त कुर्सी एवं डाइनिग टेविल पर आपत्ति जताते हुए उक्त सामिग्री के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए रिजेक्ट कर दिया है। साथ ही समिति सदस्य बीडीसी राजेंद्र पुट्टा का कहना हम उक्त सामग्री को वितरण नही करने देँगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्वा सिंह उद्दे, तमाम भाजपा नेता मौके में थे मौजूद।
No comments:
Post a Comment