कविता फेब्रिकेशन मंडला द्वारा भेजी गई घटिया सामग्री की गई वापस, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में थी बटनी... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 27, 2023

कविता फेब्रिकेशन मंडला द्वारा भेजी गई घटिया सामग्री की गई वापस, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में थी बटनी...

 




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड वीजादांडी में राज्य सरकार द्वारा कल बीजाडांडी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी संपन होनी है जिसके लिए विगत दिवस कविता फेब्रिकेशन मंडला को कुर्सी एवं डाइनिग टेबिल का सप्लाई का आर्डर दिया गया था। परन्तु कविता फेब्रिकेशन मंडला द्वारा आज कुर्सी, डाइनिग टेबिल भेजी गई इसी दौरान जनपद पंचायत बीजाडांडी की निगरानी समिति उक्त सामान की क्वॉलिटी देखने गई तो कुर्सी एवं टेविल ISI मार्का की नही मिली जिसके चलते निगरानी समिति द्वारा उक्त कुर्सी एवं डाइनिग टेविल पर आपत्ति जताते हुए उक्त सामिग्री के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए रिजेक्ट कर दिया है। साथ ही समिति सदस्य बीडीसी राजेंद्र पुट्टा का कहना हम उक्त सामग्री को वितरण नही करने देँगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्वा सिंह उद्दे, तमाम भाजपा नेता मौके में थे मौजूद।

No comments:

Post a Comment