जिला आबकारी कार्यालय के समीप ज़मीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा इंस्पेक्टर के सामने ही भूमिस्वामी को हत्या करने की खुली धमकी...देखें वीडियो... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 27, 2023

जिला आबकारी कार्यालय के समीप ज़मीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा इंस्पेक्टर के सामने ही भूमिस्वामी को हत्या करने की खुली धमकी...देखें वीडियो...

 




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद है क्योंकि जिले में काननू व्यवस्था नाम की चीज नही रही अब तो खुलेआम अपराधी हो या अतिक्रमणकारी बेख़ौफ़ होकर अपना कार्य कर रहे और इनके कार्यो में रुकावट करने वालो को जान से मारने तक धमकी दे रहे जबकि मौक़े पुलिस बल मौजूद है क्या इन अतिक्रमणकारियों को न जिला प्रशासन और न ही पुलिस का डर नजर आ रहा है जो खुलेआम जान से मारने तक कि धमकी दे दी।

          वही जानकारी के अनुसार जिला आबकारी कार्यालय के समीप ज़मीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भूस्वामी द्वारा अपनी ज़मीन का सीमांकन कराने से एक परिवार विशेष को इतनी तकलीफ हो रही है कि वो आये दिन नए - नए रोड़े पैदा कर रहा है। इनके होसले इतने बुलंद है कि तहसीलदार को काम करने से रोकते है और सब इंस्पेक्टर के सामने भूमिस्वामी को हत्या करने की खुली धमकी देते है। 


ताज़ा विवाद शनिवार का है जब आरोपी जहांगीर खान, उसकी पत्नी श्रीमती गजाला यास्मीन और बेटा अल्तमश खान ने वाहन पार्किंग को लेकर भूस्वामी से विवाद किया। जब विवाद बढ़ा तो भूस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश करने लगी तब सब इंस्पेक्टर कामेश धुमकेती और पूरे पुलिस अमले के सामने ही भूस्वामी को हत्या की खुली धमकी देंने लगे। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। 


     वही जानकारी के अनुसार भूस्वामी असगर कुरैशी ने बताया कि गजाला यास्मीन पति जहांगीर खान के घर के बगल में उनकी भूमि है। भूमि में जाने के रास्ते पर गजाला यास्मीन द्वारा अतिक्रमण कर गार्डन बना लिया गाय है और रास्ते में गेट लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जब मै अपने प्लाट पर जाता हो तो ये लोग अक्सर विवाद करते है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा तहसील कार्यालय में की गई थी। शिकायत पर वास्तु स्थिति जाने जब तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो जहाँगीर खान ने उनको काम करने से रोका और भूमिस्वामी व घटना का कवरेज कर रहे पत्रकार से मारपीट की। इस घटना की शिकायत के बावजूद कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से इनके हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब तो खुल्लम - खुल्ला पुलिस के सामने ही हत्या करने की धमकी देने लगे है। इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्यवाही करने से पता नही क्यों गुरेज कर रही है। थाना प्रभारी कोतवाली का कहना है कि जान से मारने की धमकी देना कोई बड़ी बात नहीं। यह इतना बड़ा जुर्म नहीं है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। यदि गिरफ्तार किया भी तो उसे थाने से ही मुचलके पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसा लगता है पुलिस को गजाला यास्मीन व उसके पति जहांगीर खान के खिलाफ कार्यवाही के लिए किसी बड़ी वारदात का इन्तिज़ार है। भूस्वामी की माने तो आने - जाने और वाहन पार्किंग को लेकर इनके द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। पुलिस कार्यवाही न होने से इनके हौसले बढ़ते जा रहे है। इनके हौसले इतने बढे है कि महिला बल विकास में संविदा कर्मी होने के बावजूद गजाला यास्मीन लोगों की जमीनों पर अबैध कब्जा भी बेखोफ करती है। पीड़ितों ने पुलिस और जिला प्रशासन से गुहार लगाईं है कि वह आरोपी जहांगीर खान, उसकी पत्नी श्रीमती गजाला यास्मीन और बेटा अल्तमश खान के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करे ताकि उनके आतंक से लोगों को छुटकारा मिल सके।


No comments:

Post a Comment