स्वर्गीय रोहित उइके के स्मृति में ग्रामीण वालीवाल प्रतियोगिता प्रारंभ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 27, 2023

स्वर्गीय रोहित उइके के स्मृति में ग्रामीण वालीवाल प्रतियोगिता प्रारंभ...







रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला के विकास खंड भुआ बिछिया के ग्राम हर्राभाट के भोईटोला में दिनांक 25/02/2023 से 27/02/2023 तक ग्राम के ही उन्नयन प्राथमिक शाला भोई टोला के मैदान में स्वर्गीय रोहित उईके की स्मृति में वॉलीवाल प्रतियोगिता की जा रही है जिसमे जिले से लेकर भुआ बिछिया के आसपास एव अन्य जिलों की टीम और खेल प्रेमी शिरकत की है। वही जानकारी के अनुसार स्वर्गीय रोहित उइके के द्वारा वर्ष 2017 / 18 से लगातार यह कराई जा रही थी पर उनके आज न रहने पर ग्रामीणों ने यह जिम्मेदारी सँभालते हुए। इस वर्ष भी वॉलीवाल प्रतियोगिता ग्राम में ही कराई जा रही है, इस वॉलीवाल प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक वॉलीवाल प्रतियोगिता चल रही है जिसमे 30 से 40 टीमों ने हिस्सा ली है।

         वही इस वॉलीवाल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ग्राम के ही वरिष्ठ राम लाल उद्दे सरपँच, एव अतिथि फूल सिंह उद्दे, उमराव तेकाम, शम्भू मरावी, साधु उइके, शंकर उइके, भीम सिंह, धनीराम मरावी, वही आयोजक अध्यक्ष प्रहलाद उइके, झुमुक उद्दे, उपाध्यक्ष लोकेश मरावी, प्रभात उइके, सचिव प्रशांत सैयाम, संचालक सुखदेव वलके, पोहप तेकाम, क्रीड़ा प्रभारी कृपाल मरावी, प्रेम तेकाम, कार्तिक तेकाम, अन्य समिति के साथ साथ ग्रामीण वासियों ने खेल के प्रति रुचि दिखते हुए और खेल को बढ़ावा देते हुए ये प्रतियोगिता प्रारंभ है।

       वही इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दस हजार एक रुपये के साथ ट्रॉफी, एंव उपविजेता को सात हज़ार और ट्रॉफी को दिया जायेगा

No comments:

Post a Comment