तेंदुए की खाल ले जाते हुए चार लोगों को जंगल विभाग ने पकड़ा... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 27, 2023

तेंदुए की खाल ले जाते हुए चार लोगों को जंगल विभाग ने पकड़ा...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में एक तेंदुए खाल ले जाते समय जंगल विभाग ने मय आरोपी मोटरसाइकिल और एक तेंदुए खाल सहित पकड़ लिया गया जिनका  पी.ओ.आर. क्रमांक 21621 / 05 दिनांक 27.02.2023 अपराधी के नाम :-


(1) चंदरसिंह/मानिकलाल बरकड़े, साकिन कालपी, उम्र 40 वर्ष


तहसील निवास जिला मण्डला (म.प्र.) (2) प्रेमलाल/तेईसिंह गौड़, साकिन कूड़ामैली, उम्र 35 वर्ष, तहसील नारायणगंज जिला मण्डला (म.प्र.)


(3) शंभू सिंह / श्यामलाल गोड़, साकिन कूड़ामैली, उम्र 62 वर्ष, तहसील नारायणगंज जिला मण्डला (म.प्र)


(4) रतनसिंह / सूकसेन मरावी, साकिन धमनपानी, उम्र 40 वर्ष, तहसील घुघरी, जिला मण्डला (म.प्र) एवं अन्य अज्ञात । जप्तीस्थल खिन्हा से चकदेही मार्ग पर मुरलापानी चौकी के सामने


जप्ती सामग्री 3 मोटर सायकल वाहन -


1. MP51 ME 0407 Hero HF Deluxe


2. MP51ME1604 Honda Shine महरून कलर


3. MP MH 9140 Honda Shine काला रंग


तेन्दुआ की खाल - 01 नग


(1) शीर्ष से पूँछ तक लंबाई - 100 से.मी.


(2) बाए पैर सामने से दाए पैर तक चौड़ाई- 80 से.मी. (3) दाए पैर सामने से बाए पैर तक चौड़ाई - 83 से.मी.

(4) चौड़ाई बाएं से दाए - 38 से.मी.

No comments:

Post a Comment