सिवनी जिला कांग्रेस के निर्देश पर कान्हीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो का सातवां चरण जारी.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 27, 2023

सिवनी जिला कांग्रेस के निर्देश पर कान्हीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो का सातवां चरण जारी....



दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी -  आज ग्राम सालीवाडा भुरकुंडा सीतापुर कन्हान भोमा टोला प्रेम नगर आदि ग्रामों में हाथ से हाथ जोड़ो लेकर नागरिकों से संपर्क किया गया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रविंद्र ठाकुर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के प्रभारी नरेश मरावी एमनईम खान देवी चंद्रवंशी राजू साहू मंसाराम चंद्रवंशी वहीद भाई अकरम भाई धर्मेंद्र शिव वंशी सुनील महोबिया करतार सिंह सोमवंशी अजय चंद्रवंशी सत्येंद्र चंद्रवंशी आनंद शिव वंशी आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

No comments:

Post a Comment