दैनिक रेवाचंल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नैनपुर के ग्राम चिरईड़ोगरी रेल्वे सोमवार को चक्का जाम के बाद रेलवे चिरईडोंगरी तहसील नैनपुर नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना आंदोलन निरंतर जारी गौरतलब है कि नहर की मांग को लेकर 30 से भी अधिक गांव के किसान अनिश्चितकालीन धरना में बैठ चुके हैं । जब तक कि किसानों की मांग शासन स्तर से पूरी नहीं हो जाती यह धरना अनवरत जारी रहेगा अपनी मांग को लेकर किसान जहां टस से मस नहीं हो रहे वही धरना आंदोलन को प्रतिदिन समर्थन देने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। 1 मार्च बुधवार के दिन विशाल आमसभा धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाऍंगा । जिसमें हजारों की संख्या में किसान उपस्थित होकर अपनी मांग रखेंगे सुखदेव ठाकुर के संयोजन में शंकर पटेल कौशल ठाकुर प्रदीप यादव त्रिभुवन यादव राजेंद्र यादव प्रीतम विश्वकर्मा राम सिंह भलावी सुरेश भलावी लालजी मर्सकोले अनिल उइके प्रभात साहू रतन मरावी सहित अधिक संख्या में धरना में बैठे हुए हैं। धरना प्रदर्शन को समर्थन देने रविवार के दिन मंडला से किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा अशोक नाविक हम फाउंडेशन पुहुपसिंह भारत प्रवक्ता सुभाष वर्मा मंडला से समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे किसानों का कहना है कि बांध होने के बावजूद नहर का पानी क्षेत्र में नहीं आने से किसानों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं । यही कारण है कि क्षेत्र में अच्छी मिट्टी होने के बाद भी पानी की कमी के कारण किसान अच्छे उत्पादन करने को तरस रहे हैं।
No comments:
Post a Comment