संयुक्त आदिवासी संरक्षण समिति के तत्वधान में ग्राम पंचायत मल्हारा मैं आदिवासी महापंचायत कर समाजिक कुरीतियों को दूर करने का आदिवासी समाज ने लिया संकल्प... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, February 27, 2023

संयुक्त आदिवासी संरक्षण समिति के तत्वधान में ग्राम पंचायत मल्हारा मैं आदिवासी महापंचायत कर समाजिक कुरीतियों को दूर करने का आदिवासी समाज ने लिया संकल्प...





रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण समाज मे अनेक कुरीतियों को लेकर समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा समाज की बैठक दिनांक 25 फरवरी 2023 स्कोर आदिवासी महापंचायत क्षेत्रीय बैठक रखा गया जिसमें समाजिक रीति रिवाज धर्म संस्कृति विशेष चर्चा की गई चर्चा के दौरान आदिवासी जन्म संस्कार में चौक बारसा मैं टोकनी लेकर जाना सामाजिक प्रतिबंध किया गया है। उसके स्थान पर नगद रुपए देने की व्यवस्था की गई जो प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किया गया उसी प्रकार शादी विवाह में अपनी संस्कृति शादी विवाह किए जाएं साथ ही डीजे साउंड का उपयोग आदिवासी विवाह में ना किया जाए अपने वाद्य यंत्र नगाड़े लगाकर शादी विवाह की जाए और अपनी संस्कृति मैं अपने दूल्हा दुल्हन को धोती जामा और धुतिया में की जाए का प्रस्ताव आदिवासी महासभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया साथ ही मरण संस्कार में मिट्टी देने की संस्कार को आदिवासी समाज द्वारा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया इस सामाजिक बैठक में आदिवासी महापंचायत मंडला के अध्यक्ष दादा गुलाब मदरिया जी की उपस्थिति मैं कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें क्षेत्र के 27 ग्राम लोगों की उपस्थिति साथ ही 15 ग्राम पंचायत की सरपंच उपस्थित रहे। कार्यक्रम मैं समस्त क्षेत्रवासी और समाजिक लोगों का उपस्थिति रहे जिसमें आदिवासी महापंचायत के अध्यक्ष गुलाब मदरिया जी अजाक्स के अध्यक्ष तेज सिंह धुर्वे वरिष्ठ समाजसेवी और चौगान टेस्ट की अध्यक्ष संतु मरावी  ग्राम कोटा पूर्व सरपंच किशन उइके समाजसेवी डॉ प्रमोद मरावी ऋषि यादव गणराज भलावी सरपंच  ओम प्रकाश मरावी अनुलाल मरावी प्रकाश परते गोधन भट्टी सरपंच आदि जन लोग की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment