संत निरंकारी मिशन स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का शुभारंभ.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, February 27, 2023

संत निरंकारी मिशन स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का शुभारंभ....



दैनिक रेवांचल टाइम्स केवलारी  -  वैनगंगा नदी के भाटिया घाट पर की गई सफाई संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी की 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राज पिता के पावन सानिध्य में दिनांक 26 2/2023 दिन रविवार को अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन, का शुभारंभ किया इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना इस परियोजना का मुख्य बिंदु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवन पर्यंत अनेक कार्य किए गए हैं जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के निर्देशन में अमृत परियोजना का आयोजन किया है इस कड़ी में ब्रांच मुंगापार की सेवा दल व साध संगत द्वारा वैनगंगा नदी के घटिया घाट की सफाई करीब 15,20 महात्माओं एवं स्वयंसेवक मिलकर सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक किया यह निसंदेह यह परियोजना पर्यावरण संतुलन प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता हेतु किए जाने वाला एक प्रशंसनीय सराहनीय प्रयास है हम ऐसी ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित रूप देकर अपनी सुंदर धरा को हानि से बचा सकते हैं साथ ही प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर भी रोक लगाई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment