एमपीपीएससी की निःशुल्क ऑफलाईन कोचिंग के संबंध में जानकारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, February 26, 2023

एमपीपीएससी की निःशुल्क ऑफलाईन कोचिंग के संबंध में जानकारी

मण्डला 26 फरवरी 2023

                प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के निःशुल्क ऑफलाईन कोचिंग के लिए शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदक अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सदस्य एवं म.प्र. के मूल निवासी हों तथा आवेदक के परिवार के सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख से अधिक ना हो तथा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं 35 वर्ष हो। आवेदक ने पूर्व में किसी भी परीक्षा को प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण न लिया हो।



                आवेदन के लिए कुल 50 सीट हैं जिसमें 50 प्रतिशत महिला वर्ग के लिए रहेंगी। चयन का आधार स्नातक में प्राप्त मेरिट होगा। प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी होगा तथा छात्रावास सुविधा उपलब्ध नही है। आवेदक स्नातक परीक्षा में 55 प्रतिशत या अधिक होने पर मूल टी.सी एवं अन्य आवश्यक अभिलेख जमा करने पर नियमानुसार आवास सहायता राशि 2 हजार रूपए एवं छात्रवृत्ति राशि 500 रू. प्रतिमाह उपस्थिति के आधार पर देय होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है तथा प्रशिक्षण 1 मार्च 2023 से आरंभ होगा।

                उपरोक्तानुसार आवेदक आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, स्नातक उत्तीर्ण की अंकसूची, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, कोविड-19 का पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छायाप्रति डाक द्वारा प्राचार्य शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र (पेट्रोल पंप के पास कौशल विकास संचालनालय के बाजू में ग्वारी घाट रोड) रामपुर चौक जबलपुर पिन कोड-482008 कार्यालयीन पता अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालयीन समय एवं दिवसों में कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किये जाएंगें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नंबर 0761-2663471 एवं मोबाईल नम्बर 8889609588 पर कार्यालयीन समय एवं दिवसों मे सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment