दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी सरपंच पति की तानासाही से त्रस्त् पंचो ने सौपा सी ई ओ को आवेदन कहा सरपंच पति की दखलंदाजी नहीं हुई बंद तो दे देंगे इस्तीफ़ा बजाग जनपद की ग्राम पंचायत पिपरिया के सरपंच पति की तानाशाही से खफा ग्राम पंच और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या मे शुक्रवार दोपहर जनपद कार्यालय पहुंचकर सरपंच पति के खिलाफ मुख्यकार्यपालन अधिकारी को एक हस्तलिखित शिकायती आवेदन सौपा जिसमे पंचो ने सरपंच पति पर आरोप लगाते हुए कहा की सरपंच पति लोकनाथ यादव और उसका वडा भाई चमरू यादव जवरन् ग्राम पंचायत के कार्यो मे दखलन दाजी करते हुए पंचायत कर्मियों पर अनावश्यक दवाव वनाता है।जो की नियम विरुद्ध है दिये गये आवेदन मे उल्लेखित् किया गया है की ग्राम पंचायत पिपरिया की सरपंच सरिता बाई आदिवासी है और आरक्षित सीट से निर्वाचित हुई है जवकी उसका पति पिछड़ा वर्ग से है जो की पंचायत कर्मियों पर दवाव वनाकर ग्राम पंचायत के कार्यो को नियम के विपरीत अपनी मनमर्जी से करवाना चाहता है पंचो के द्वारा सात विन्दुओ के दिये गये शिकायती पत्र मे लिखा गया है की ग्राम पंचयात की नब्बे प्रतिशत आवादी आदिवासी है जवकी दस प्रतिशत लोग हि ओ वी सी निवासरत है ऐसे मे जवरन् इन लोगो के द्वारा आदिवासियो के लिए चलाई जा रही योजनायो मे सेंधमारी का कार्य किया जा रहा है वार्ड पंचो के द्वारा कहा गया है की ग्राम की सरपंच आदिवासी है और उसका पति पिछड़ा वर्ग से है जवकी पैसा एक्ट के तहत आदिवासी समाज की बहुएँ या वेटियों को वहला फुसला कर किसी भी तरह का फायदा नहीं लिया जा सकता फिर भी सरपच पति अपनी पत्नी के पद का दुरूपयोग कर रहा है दिए गये आवेदन मे लिखा गया है की सरपंच पति और उसका जेठ चमरू यादव शासकीय कार्य मे वाधा डालते हुए पंचायत कर्मियों को हटाने का सडयंत्र रच रहे है सरपंच का जेठ चमरू यादव मेसर्स यादव कंस्ट्रेक्शन एवं मटेरियल सप्लायर के नाम से फर्म चला रहा है इसलिए ग्राम पंचायत मे अपनी मनसा के अनुरूप कार्य कराना चाह रहा है पंचो ने वताया की ग्राम पंचायत सचिव गणेश कुशराम की कार्य सैली और आँचरण अच्छा है इसलिए ग्राम के लोग सचिव कोग्राम पंचायत मे हि यथावत रखना चाहते है जवकी सरपंच पति सचिव को सडयंत्र रच कर हटाना चाह रहा जिससे की ग्राम पंचायत मे सरपंच पति का दवदवा वना रहे।पंचो ने संकेत दिया है की सचिव को हटाया गया तो वो अपने पद् से इस्तीफ़ा देदेंगे।
No comments:
Post a Comment