मंडला 20 जनवरी 2023
रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में
प्राचार्य डॉ. वीके चौरसिया के निर्देशन एवं नेतृत्व में जल संरक्षण एवं जल
संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना
के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता झारिया ने किया। डॉ. झारिया ने जल के बहुआयामी
प्रभाव एवं उसके महत्ता का वर्णन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. बीएल झारिया ने विद्यार्थियों को जल के उपयोग
एवं उसका महत्व को बतलाया। साथ ही जल को किस प्रकार से संरक्षित किया जा सकता है
इसके विविध उपाय भी उन्होंने अपने व्याख्यानमाला में बताया, साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील भी की कि वह सभी अपने ग्राम में
नदियों पर छोटे-छोटे बांधों एवं तालाबों को बांधकर भू-जल स्तर को बढ़ाएं। वर्षा जल
को भी एक स्थान पर एकत्रित कर उसको भी संरक्षित किया जा सकता है। इसके लिए
उन्होंने घरों की छत के पानी को एकत्रित करें एवं पानी को एक जगह से निकालकर
सोख्ता गड्ढा में उससे डालने की सलाह दी जिससे भूजल स्तर में काफी सुधार होता है।
डॉ. वीके चौरसिया ने भूमिगत जल एवं जल संवर्धन के लिए वृक्षारोपण की महत्ता को
बताया। उन्होंने यह भी बताया कि अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाकर न केवल जल को
संरक्षित एवं संवर्धित किया जा सकता है बल्कि मृदा को भी संरक्षित किया जा सकता
है।
No comments:
Post a Comment