दैनिक रेवांचल टाइम्स केवलारी:- उत्कृष्ठ विद्यालय ग्राउंड केवलारी में फ्रेण्डस क्लब केवलारी,के तत्वाधान मेंआयोजित ऑल इंडिया व्हालीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का ऑल इंडिया वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में किया गया जिसमे अलग अलग राज्यों से वॉलीबाल की श्रेष्ठ टीमों ने हजारों खेल प्रेमियों के सामने अपने खेल का प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता का पहला इनाम 25 हजार, दूसरा इनाम 15 हजार और तीसरा इनाम 10 हजार रुपए रखा गया था। प्रतियोगिता में देहरादून, नासिक आर्मी, केरल, परतापुर, ग्वालियर, मुंबई,जबलपुर, नासिक, की बड़ी टीमों ने मैच खेला।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देहरादून की टीम ने मुंबई को हराया।
प्रतियोगिता के आरंभ से ही खेल प्रेमी हर टीम के साथ जुड़ कर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन में लगे रहे,फाइनल में पहुंची देहरादून टीम के उत्कृष्ट खिलाड़ी बादशाह का भी खेल प्रदर्शन शानदार रहा।लीग मैचों से सफर सुरु कर फाइनल मैच तक पहुंची देहरादून की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की टीम पर 3-1 से विजय प्राप्त की,चार सेट तक चले रोमांचक मुकाबले को देखने केवलारी सहित सिवनी,नरसिंगपुर, बालाघाट, मंडला आदि जिलों से बड़ी संख्या में दर्शक आये।टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि श्री संग्राम सिंह सरस्वार अध्यक्ष जिला पंचायत बालाघाट सहित देवी सिंह बघेल जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, प्रमोद मोदी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केवलारी, सुनील अग्रवाल, शिव चौधरी, उपाध्यक्ष नगर परिषद केवलारी, संतोष मोदी अध्यक्ष व्यापारी संघ, अशोक बंदेवार मनीष जैन अ, मदन चौरसिया, सचिन अवधिया मंडल अध्यक्ष केवलारी
फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष संजीव अवधिया,रामनाथ चौरसिया, राजेश मोदी, कमल ठाकुर ,डॉन नामदेव राकेश अवधिया, सुभाष बघेल,मोंटू साहू,सोनल जैन,डॉक्टर बंगाली और हनी साहू सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ और श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment