दैनिक रेवांचल टाइम्स - छिंदवाड़ा आवेदक -गणेश बेलवंशी पिता मदन बेलवंशी उम्र 49 वर्ष निवासी मोहगांव किशन तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा
आरोपी - मुकेश बेलवंशी पिता हल्कू बेलवंशी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम मोहगांव किशन तहसील जुन्नारदेव - ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मोहगांव किशन तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा ट्रैप दिनांक - 05/01/2023 ट्रैप राशि - ₹ 10,000/-
घटनास्थल-ग्राम पंचायत मोहगांव किशन तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा कार्य -आवेदक की निजी खेत में कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण करवाने के एवज में रोजगार सहायक ग्राम रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी द्वारा ₹10000 की रिश्वत की मांग की गई थी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को ग्राम पंचायत मोहगांव किशन में मुकेश बेलवंशी रोजगार सहायक को ₹10,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रैप दल सदस्य-निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment