रेवांचल टाईम्स - नैनपुर, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा ( सर्व समाजिक संगठन) जिला गढ़ा मण्डला की टीम द्वारा नैनपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रमपुरी में घोटाले को लेकर एक मुहिम छेड़ी गई है जिसमें ग्राम पंचायत में हुए बड़े गोलमाल और सचिव और पूर्व सरपंच के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया है। जिसमें क्रांति युवा मोर्चा के द्वारा पंचायत में हुऐ भ्रष्टाचार में उच्चतम जांच और दोषी सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के विरोध में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया |
ये रहे उपस्थित
प्रदेशाध्यक्ष अमित मरावी जिला प्रभारी कमलेश कुशराम, नैनपुर ब्लाक सदस्य निलेश कुमार मरावी ब्लाक सचिव शिवलाल उइके, नैनपुर ब्लाक नारी प्रकोष्ठ सदस्यता प्रभारी गायत्री कुम्हरे, निरज टाडेया, संदीप मरावी जी मनोज उइके एवम् ग्रामीण जन अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी गढ़ मोजूद रहे |
No comments:
Post a Comment