रेवांचल टाईम्स - मध्य प्रदेश जिला शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्र में बनी उपतहसील पपौंंध करोना काल से लगभग 4 सालों से बंद पड़ीहै, जिससे क्षेत्र वासियों को हो रही परेशानी,लगभग ₹500 एक बार ब्यौहारी तहसील जाने में गरीबों का लग जाता है लेकिन काम नहीं हो रहा, गरीब लगातार हो रहे परेशान वह उपतहसील दोबारा शुरू होने से गरीबों को भी होगी आसानी, क्षेत्रवासियो द्वारा उपतहसील पपौंंध को दोबारा शुरू करने की मांग मीडिया के माध्यम से ही कई बार आवाज उठाई गई लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही ,गरीबों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना, जमीनी संबंधित समस्याएं एवं विवाद क्षेत्र मे बढ़ते जा रहे है,
गरीब हो रहे परेशान
उपस्थित पालिका के अधिकारी एसडीएम महोदय से इस संबंध में पूछा गया तो जल्द से जल्द उप तहसील पपौंध को शुरू करने का आश्वासन दिया गया,अब देखना है कि उप तहसील पपौंध को दोबारा शुरू होगी और कब तक मे गरीबो की परेशानी को दूर किया जाएगा, मौजूदा एसडीएम पर लोगों को भारी भरोसा, क्या इस भरोसे पर एसडीएम खरा उतरेंगे या नहीं..
No comments:
Post a Comment