दैनिक रेवांचल टाइम्स- चौरई बुधवार को गीता जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू हिन्दू परिषद बजरंग दल का विशाल शौर्य संचलन आयोजित किया गया है। जिसमें चौरई प्रखण्ड समेत ग्रामीण क्षेत्रों से हज़ारों की संख्या में बजरंगी भाग लिया ।विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में पथ संचलन का आयोजन किया
गया।
अनुशासन और जिम्मेदारी का आलम ये रहा कि पथ संचलन से पहले स्वयंसेवकों की उपस्थिति ली गई। उसके बाद संचलन का कार्यक्रम शुरू हुआ। पथ संचलन को लेकर दोपहर बाद से ही शहर में माहौल बनने लगा था। दशहरा मैदान स्टेडियम ग्राउंड से शुरू होकर से बस स्टैंड, हिवरखेड़ी बस स्टेण्ड, पोस्ट ऑफिस रोड से होता हुआ कुंडा फाटक होता हुआ अमरवाड़ा रोड से चमन घाटी होते हुए मुख्य मार्ग का भ्रमण कर वापस दशहरा मैदान में समापन हुआ। पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र विशेष सह संपर्क प्रमुख श्री जुगराजधर द्विवेदी मुख्य वक्ता रहे । वहीं संघ पूर्व प्रचारक एवं विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय सामाजिक समरसता प्रमुख मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मान. राजकुमार सिंह विशेष अतिथि के रूप उपस्थित रहे
प्रान्त सुरक्षा प्रमुख प्रशांत छोटू पाल जिलाध्यक्ष छिन्दवाड़ा: अरविंद प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष सिवनी: मायाराम सनोडिया
विभाग मंत्री: अजय बंदेवार
विभाग गौ-रक्षा प्रमुख: गुड्डा रघुवंशी विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख: संदीप वर्मा विभाग सह मंत्री: संतोष मिश्रा,जिला मंत्री: नकुल विश्वकर्मा,जिला सह मंत्री: ऋषिराज सिंह बैस,जिला संयोजक: शैलेश यदुवंशी,जिला सत्संग प्रमुख :अन्नीलाल दुबे विहिप बजरंग द्वारा सभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से शौर्य संचलन में उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment